RO.No. 13047/ 78
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को रु 85,000 करोड़ से अधिक राशि की रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

 

इसके साथ ही प्रधान मंत्री 10 नए वंदे भारत एक्स्प्रेस, 4 वंदे भारत ट्रेन का विस्तार तथा अन्य ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ भी करें

रायपुर-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिनांक 12 मार्च’ 2024 को 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 5900 से अधिक रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे । लगभग 670 से अधिक रेलवे स्टेशनों और अन्य स्थानों से लोग इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे ।

इस क्रम में सबसे पहले 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे । साथ ही 4 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के विस्तारित सेवाओं का शुभारंभ करेंगे । इसके अतिरिक्त 9 अन्य ट्रेनों का भी हरी झंडी दिखाकर शुभरम्भ करेंगे । अभी तक 82 वंदेभारत ट्रेन सेवाएं भारतीय रेलवे में चल रही हैं, जो ब्रॉडगेज विद्युतीकृत नेटवर्क वाले राज्यों को जोड़ती हैं। ये वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनें 24 राज्यों/ UTs और 256 जिलों से गुजरती हैं । 10 जोड़ी और वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के साथ, भारतीय रेलवे में 104 सेवाएं (51 जोड़ी ट्रेन) शुरू हो जाएंगी ।

प्रधान मंत्री जी पूरे देश में 50 प्रधान मंत्री जन औषिधी केंद्र का लोकार्पण करेंगे । इसमे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 4 केंद्र भी शामिल है । यह केंद्र जांजगीर नैला, पेंड्रा रोड, नागभीड़ और नैनपुर।

यात्रियों को एक अनोखा भोजन माहौल प्रदान करने के लिए, भारतीय रेलवे अपने प्रमुख स्टेशनों और बिंदुओं पर रेल कोच रेस्तरां खोल रहा है ।बिलासपुर रेलवे स्टेशन परिसर में एक रेल कोच रेस्तरां का लोकार्पण भी प्रधान मंत्री इस अवसर पर करेंगे ।

प्रधान मंत्री जी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की बिलासपुर झारसुगुडा चौथी लाइन, राजनंदगाव नागौर तीसरी लाइन, अनुपपुर कटनी तीसरी रेल लाइन के निर्मित रेल सेक्शनों का भी लोकरपन करेंगे । इसके साथ ही बिलासपुर इलैक्ट्रिक लोको शेड का लोकार्पण भी किया जाएगा ।

नई वंदे भारत : –
1. मैसुरू से डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई)
2. लखनऊ से देहारादून
3. कलबूरगी से सर एम विश्वेसराइया टर्मिनल बेंगलुरु
4. रांची से वाराणसी
5. दिल्ली से खजुराहो
6. सिकंदरबाद से विशाखापटनम
7. न्यू जलपाईगुड़ी से पटना
8. पटना से लखनऊ
9. अहमदाबाद से मुंबई
10. पुरी से विशाखापटनम

Dinesh Purwar

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button