ASI को एसपी ने किया सस्पेंड: पैसों की वसूली के आरोप में हुई कार्रवाई, झूठे केस में फंसाने की देता था धमकी
कोरबा.
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बांगो थाना में पदस्थ एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि एएसआई के खिलाफ अवैध शराब के प्रकरण पर कार्रवाई करने की जगह पैसों की उगाही करने की शिकायत हुई थी। वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में एएसआई पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए विडियो भी वायरल किया था। मामले की जांच में सत्यता पाये जाने पर एसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए एएसआई को सस्पेंड कर दिया है।
कानूनी कार्रवाई के नाम पर रिश्वतखोरी का पूरा मामला कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक बांगो थाना में पदस्थ एएसआई सुखलाल सिदार के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की थी। शिकायत में एएसआई सिदार पर अवैध शराब के प्रकरण में कानूनी कार्रवाई न करने के एवज में पैसों की मांग करने का गंभीर आरोप था। इसी तरह एक दिन पहले भी एएसआई सिदार पर अवैध शराब प्रकरण में पैसा लेने के बाद भी कानूनी कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया में विडियो वायरल किया गया था। एएसआई सिदार का कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इसके ऊपर कई आरोप लग चुके हैं। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सिदार को इस बार भी नव पदस्थ एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने उसके खिलाफ कार्रवाई की है। लगातार पुलिस कर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के द्वारा की जा रही कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ दिनों पहले ही कटघोरा में पदस्थ एक आरक्षक के खिलाफ किसी मामले में पैसे मांगे जाने के आरोप में कार्रवाई की गई थी। वहीं एक एएसआई के खिलाफ किसी गंभीर मामले में लापरवाही करने पर उसके खिलाफ भी कार्यवाही की गई थी इस तरह लगातार हो रही कार्रवाई से पुलिस महकमे में भी हड़कप मचा हुआ है।