राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

राजस्थान स्थित महावीर जी मंदिर में बनेगा ‘पैनोरमा’

राजस्थान स्थित महावीर जी मंदिर में बनेगा 'पैनोरमा'

 राजस्थान सरकार गौरवशाली ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के उद्देश्य से 12 स्थानों पर पैनोरमा, स्मारक एवं संग्रहालय निर्माण करेगी

अगले हफ्ते भूटान दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

जयपुर
 राजस्थान सरकार करौली जिले के महावीर जी मंदिर में 'पैनोरमा' बनवाएगी और ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में विकास कार्य करेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह घोषणा की।

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रदेश की गौरवशाली ऐतिहासिक धरोहर एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के उद्देश्य से 12 स्थानों पर पैनोरमा (किसी की व्यापक, अबाधित या संपूर्ण दृश्य वाली तस्वीर), स्मारक एवं संग्रहालय निर्माण और विकास कार्यों की घोषणा की है।

बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा कि राजस्थान के लोक देवी-देवताओं, योद्धा-महापुरूषों, संत-महात्माओं के व्यक्तित्व एवं जीवन से जुड़ी जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है एवं इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न कार्य कराए जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी को इन महापुरूषों के जीवन से रू-ब-रू होने और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का अवसर मिल सकेगा।

इसके तहत, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण करौली जिले के ''महावीर जी मंदिर में 'महावीर जी पैनोरमा', अजमेर में 'जैन मुनि विद्यासागर जी महाराज पैनोरमा', डीडवाना-कुचामन के कालवा में भक्त शिरोमणि करमा बाई, बीकानेर के कतरियासर में जसनाथ जी, बालोतरा के बायतू में खेमा बाबा, चित्तौड़गढ़ में भामाशाह, जोधपुर में राव चन्द्रसेन, भरतपुर में गोकुला जाट और जैसलमेर में 'जैसलमेर पैनोरमा' '' का निर्माण कराएगा।

साथ ही, ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के विकास कार्य, जयपुर जिले में राजस्थान के वीर-वीरांगनाओं के योगदान के प्रदर्शन हेतु स्वातंत्र्यवीर संग्रहालय और 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में गांवों के योगदान की स्मृति में 'स्वातंत्र्य गांव' स्मारक का निर्माण भी कराया जाएगा।

 

अगले हफ्ते भूटान दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की ओर से दिए गए निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। पीएम मोदी अगले हफ्ते भूटान का दौरा करेंगे। फिलहाल भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे भारत दौरे पर हैं।

गुरुवार को दोनों देशों के प्रधानमंत्री एक-दूसरे से मिले और दोनों ने कई मसलों पर अपनी राय एक-दूसरे से साझा की। दोनों प्रधानमंत्रियों ने पारस्परिक रिश्तों को प्रगाढ़ करने की दिशा में रूपरेखा तैयार की।

विदेश मंत्रालय ने इस संदर्भ में बयान जारी कर कहा, "भूटान के महामहिम राजा की ओर से प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने प्रधानमंत्री मोदी को अगले सप्ताह भूटान आने का निमंत्रण दिया है। प्रधानमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।"

दोनों नेताओं ने बुनियादी ढांचे के विकास, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, जलविद्युत सहयोग, लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान और विकास सहयोग सहित द्विपक्षीय साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की।

इसके अलावा, उन्होंने दोनों देशों के बीच "विशेष और अनोखी" दोस्ती को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

पीएम मोदी से मिलने के बाद प्रधानमंत्री टोबगे ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा: "अपने मित्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैंने भूटान को उनके दृढ़ समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और हमने भूटान के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की।"

पीएम मोदी ने कहा कि टोबगे की पहली विदेश यात्रा पर उनसे मिलकर "खुशी" हुई और उनके बीच "हमारी अनूठी और विशेष साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर सार्थक चर्चा" हुई।

पीएम मोदी ने भूटान के राजा और वहां के प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर अपना आभार प्रकट किया।

इस सप्ताह की शुरुआत में पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और भूटान के बीच तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी, जिसमें पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति, ऊर्जा दक्षता और खाद्य सुरक्षा उपायों में सहयोग शामिल है।

 

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button