RO.No. 13047/ 78
खेल जगत

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हुए वर्ल्ड नंबर-1 विक्टर एक्सेलसन

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हुए वर्ल्ड नंबर-1 विक्टर एक्सेलसन

आईएसएल 2023-24: प्लेऑफ की दौड़ के लिए बढ़ा संघर्ष, एक स्थान के लिए छह दावेदार

प्राइम वॉलीबॉल लीग-3: अहमदाबाद डिफेंडर्स ने दिल्ली तूफान्स को हराकर सुपर-5 में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी

लंदन,
पुरुष एकल के शीर्ष वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गए। वह क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग से हार गए।

ओलंपिक चैंपियन एक्सेलसन ने पहला सेट 21-8 से जीत लिया, लेकिन मजबूत गिंटिंग ने अगले दो सेट 21-18, 21-19 से जीतकर डेन के खिलाफ अपनी 11 मैचों की हार के सिलसिला को समाप्त कर दिया।

पांचवीं वरीयता प्राप्त गिंटिंग का सेमीफाइनल में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से सामना होगा, जिन्होंने जापान के लोकी वतनबे को 21-17, 21-10 से हराया।

महिला एकल में, चीन की ओलंपिक चैंपियन चेन युफेई को स्पेन की कैरोलिना मारिन ने 21-17, 21-15 से हराया, वहीं दुनिया की नंबर 1 एन से-यंग को सेमीफाइनल में जापानी दिग्गज अकाने यामागुची का सामना करना है।

26 वर्षीय चेन ने स्वीकार किया कि वह टूर्नामेंट के दौरान 100% फिट नहीं थीं लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि यह उनकी हार का कारण नहीं था। उन्होंने सिन्हुआ के हवाले से कहा,मुझे लगता है कि मैं कोर्ट पर पर्याप्त आश्वस्त नहीं हूं और मैं समय पर अपने खेल को समायोजित नहीं कर सकी।

आईएसएल 2023-24: प्लेऑफ की दौड़ के लिए बढ़ा संघर्ष, एक स्थान के लिए छह दावेदार

नई दिल्ली

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 के 19वें मैचवीक और पिछले महीने के दौरान अंक तालिका में टीमों के बीच काफी उठा-पटक दिखाई दी। इस दौरान ओडिशा एफसी तालिका में शीर्ष से चौथे स्थान पर लुढ़क गई है।

मुम्बई सिटी एफसी, मोहन बागान सुपर जायंट और एफसी गोवा ने जगरनॉट्स को पीछे धकेलते हुए क्रमशः तालिका में शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा कर लिया है।

पिछले पांच मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल करने वाली केरला ब्लास्टर्स एफसी पांचवें स्थान पर अटकी हुई है और वो लीग विनर्स शील्ड की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है, लेकिन अभी भी प्लेऑफ के अंदर बनी हुई है।

छह टीमों के प्लेऑफ में छठवां पायदान वो स्थान है, जिसके लिए बेहद जबर्दस्त लड़ाई चल रही है, जिसमें छह दावेदार जमशेदपुर एफसी, बेंगलुरू एफसी, पंजाब एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, चेन्नइयन एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी अगले दौर में पहुंचने के लिए कांटे का संघर्ष कर रहे हैं। तालिका की सबसे निचली टीम हैदराबाद एफसी हाल ही में कुछ प्रगतिशील दिखाई दी है, और वो शील्ड जीतने या शीर्ष छह में पहुंचने के प्रयास में जुटी टीमों के लिए हालात जटिल बना सकती है।

मुम्बई सिटी एफसी (पहले) और मोहन बागान सुपर जायंट (दूसरे) 39-39 अंक लेकर शीर्ष स्थान के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा में लगे हुए हैं। मैरिनर्स (18) ने यहां तक पहुंचने के लिए आइलैंडर्स (19) से एक मैच कम खेला है। मुम्बई सिटी एफसी को अब तक केवल दो हार मिली हैं जबकि कोलकाता स्थित क्लब को तीन बार पराजय का मुंह देखना पड़ा है।

छठे स्थान के लिए कई दावेदार प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, हैदराबाद एफसी के अलावा कोई भी टीम इस होड़ से अभी तक पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है।

चेन्नइयन एफसी के 18 मैचों में 18 अंक हैं, और वे अगले चार मुकाबले जीतकर 30 अंकों तक पहुंच सकते हैं। हालांकि उनके ये मुकाबले क्रमशः मोहन बागान सुपर जायंट, जमशेदपुर एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और एफसी गोवा के खिलाफ हैं।

दिलचस्प बात यह है कि, जमशेदपुर एफसी, बेंगलुरू एफसी और पंजाब एफसी – इन सभी 19 मैचों में 21वें स्थान पर हैं। ये टीमें अपने शेष मैचों में एक बार भी एक-दूसरे का सामना नहीं करेंगी। ये ऐसे आंकड़े हैं जो अंक तालिका को व्यापक रूप से खुला रखे हुए हैं, जिससे लीग अभियान के अंत में उनके अंकों बेहतर होने की संभावना पैदा होती है।

ईस्ट बंगाल एफसी ने अपने पिछले पांच मैचों में मात्र एक जीत हासिल की है और हाईलैंडर्स ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में संभावित 15 अंकों में से केवल चार अंक बटोरे हैं। फॉर्म उनके साथ नहीं है, लेकिन वे अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने का इरादा पाल सकते हैं, हालांकि अब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ नहीं टकराएंगी।

 

प्राइम वॉलीबॉल लीग-3: अहमदाबाद डिफेंडर्स ने दिल्ली तूफान्स को हराकर सुपर-5 में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी

चेन्नई
 अहमदाबाद डिफेंडर्स ने  यहां चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए ए23 द्वारा संचालित रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग के तीसरे सीजन के सुपर-5 मैच में दिल्ली तूफान्स को 15-10, 11-15, 10-15, 18-16 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। अंगामुथु को उनके बेहतरीन खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अंगामुथु ने अटैकिंग में बेहतरीन शुरुआत की और इससे मुथुसामी के लिए पास मिलना आसाना हो गया। दिल्ली तूफान्स की तरफ से मुकाबले के शुरू के बाद से ही लगातार नेट टच देखने को मिले और अहमदाबाद ने उनका भरपूर फायदा उठाया। मैक्स सेनिका की अटैकिंग खेल ने दिल्ली को एक आसान अंक हासिल करने में मदद की जबकि संतोष की ओर से हो रहे लगातार अटैक के दम पर दिल्ली की टीम ने मैच में अपनी स्थिति और ज्यादा मजबूत कर ली। लेकिन आज के मैच में शिखर सिंह शुरुआत से ही लय में थे और उन्होंने लगातार शानदार ब्लॉक करके डिफेंडर्स की लीड को बरकरार रखा।

डोडिच ने दिल्ली को वापसी दिलाने के लिए अपना भरपूर प्रयास जारी रखा और इससे उन्होंने अहमदाबाद के ब्लॉकर्स के बीच से जगह तलाशनी शुरू कर दी। नंदगोपाल के अचानक चोटिल होने के कारण डिफेंडर्स का अटैक कमजोर दिखने लगा और अपोंजा ने इसका फायदा उठाते हुए दिल्ली को मुकाबले में वापस लाने ब्लॉक लगाने शुरू कर दिए। मिडल से संतोष का अटैकिंग खेल अहमदाबाद के डिफेंस का इम्तिहान लेता रहा और मुकाबले की लय दूसरी तरफ शिफ्ट होने लगी।

अंगामुथु ने हालांकि अपनी ऊंचाई का अच्छा इस्तेमाल किया और टीम के लिए महत्वपूर्ण अंक जुटाना जारी रखा, लेकिन डोडिच की आक्रामक सर्व ने अहमदाबाद की डिफेंस को कमजोर कर दिया और दिल्ली तूफान्स ने मैच में अपनी 2-1 की बढ़त ले ली। अहमदाबाद की लड़ाई शुरू करने के लिए शॉन टी ने अच्छा आक्रमण करना शुरू किया। लेकिन सेनिका की गलतियों के बावजूद, अहमदाबाद ने अंगामुथु के अटैकिंग खेल की बदौलत मैच को पांचवें सेट तक पहुंचा दिया।

अपोंजा से ब्लॉक में हुए कुछ गलतियों के कारण अहमदाबाद को अपना आक्रमण करने का मौका मिल गया। उधर मुथुसामी ने अपने अटैकिंग खेल से मिडल में शानदार ब्लॉक करके अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा। अंगामुथु ने दिल्ली की परीक्षा लेने के लिए सर्व लाइन से स्पाइक्स लगाना जारी रखा और अपनी टीम को एक महत्वपूर्ण सुपर पॉइंट दिलाने में मदद की। इसके साथ ही अहमदाबाद डिफेंडर्स ने इस रोमांचक मैच को जीतकर अगले चरण में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button