जनप्रतिनिधियों के पास संलग्न कर्मचारियों की मूल विभाग में होगी वापसी
दुर्ग- जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनप्रतिनिधियों को सचिवालयीन सहायता हेतु उपलब्ध कराये गये कर्मचारियों के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर उनके मूल विभाग में वापसी हेतु आदेशित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुपेला भिलाई के सहायक ग्रेड-3 दीपक कुमार नायक,शासकीय प्राथमिक शाला कृष्णा नगर सुपेला विकासखण्ड व जिला दुर्ग के सहायक शिक्षक (एल.बी.) रविशंकर साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसानगर विकासखण्ड व जिला दुर्ग के व्याख्याता राजेश कुमार पाण्डेय, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय झोला विकासखण्ड एवं जिला दुर्ग के शिक्षक युवराज सिंह बेलचंदन, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिलाई के प्रशिक्षण अधिकारी विद्युतकार (सं) भूपेश कुमार कौशिक और कार्यालय जिला योजना एवं सांख्यिकी दुर्ग के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर संतोष संगणक को संबंधित मूल विभाग में तत्काल उपस्थिति देकर जिला कार्यालय को अवगत कराने कहा गया है।