चलती स्कूटी पर लड़कियों ने किया गजब का स्टंट,कट गया 33 हजार का चालान
नोएडा-होली के मौके पर नोएडा से ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया. इस वीडियो में दो लड़कियां चलती स्कूटी में स्टंटबाजी कर रही हैं. एक स्कूटी पर तीन लोग सवार हैं. युवक स्कूटी चला रहा है. पीछे बैठी लड़कियां एक-दूसरे को रंग लगा रही हैं और फूहड़ एक्ट कर रही हैं. तीनों ही बिना हेलमेट हैं. आसपास खड़े लोग उन्हें घूर रहे हैं.
गौरतलब है कि आज के दौर में रील्स का चलन बढ़ गया. जिसे देखो वही सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए तरह-तरह के करतब दिखा रहा है. कभी कोई मेट्रो में डांस कर रहा है तो कोई बीच सड़क स्टंट.ऐसा ही एक वीडियो नोएडा से सामने आया.जहां दो लड़कियों ने चलती स्कूटी पर ऐसा एक्ट किया कि यूजर्स भी हैरान रह गए. यूजर्स ने नोएडा पुलिस को लड़कियों का वीडियो टैग कर कार्रवाई की मांग की.जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया. जिस स्कूटी से स्टंट किया गया उसका तगड़ा चालान किया गया. ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस ने स्कूटी का 33 हजार रुपये का चालान काटा है.वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, जिसमें स्कूटी को युवक चला रहा है और पीछे बैठी दो लड़कियां एक दूसरे को रंग लगा रही हैं. बैकग्राउंड में ‘मोहे रंग लगा दे रे…’ सॉन्ग चल रहा है.
चर्चा में एक और वीडियो
वायरल हो रहा यह वीडियो भी उत्तर प्रदेश के नोएडा का बताया जा रहा है. इसमें एक युवक स्कूटी चलाता नजर आ रहा है. वहीं, उसके पीछे वाली सीट पर एक लड़की खड़ी होकर रील बनवाती दिख रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की कैसे चलती स्कूटी पर होली खेल रही है. वीडियो में लड़की स्कूटी चला रहे शख्स को चेहरे पर रंग लगा रही है, लेकिन अगले ही पल रील के चक्कर में लड़की गाड़ी से नीचे गिर जाती है.