RO.NO. 13207/103
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के दो आरोपी दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़े

आरोपियों के कब्जे से 06 नग मोटर सायकल, जुमला कीमती तकरीबन 3.50 लाख की मशरूका बरामद

एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना छावनी, जामुल, पुरानी भिलाई, भिलाई नगर की संयुक्त कार्यवाही

दुर्ग-जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी। जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए; अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) डॉ.अनुराग झा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) आशीश बंछोर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक सोनल ग्वाला, थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक केशव कोशले, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा एवं थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक मनोज प्रजापति के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित की गयी।

टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी ।विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि म.न.50 एफ सड़क 16 सेक्टर 02 भिलाई निवासी किशन देवांगन पिता ईश्वर लाल देवांगन उम्र 38 साल निवासी नंदनी रोड में चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में लगा है।सूचना पर टीम द्वारा किशन देवांगन को नंदनी रोड़ में घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतत् एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर सब्जी मार्केट पावर हाउस,पावर हाउस ब्रिज के नीचे,कुरूद सब्जी बाजार,तेलीबांधा रायपुर,भिलाई 03 चरोदा क्षेत्र से अलग अलग समय में 05 नग मोटर सायकल,वाहन क्रमांक CG07BS1262,CG07BT1885,CG04MW6645,CG07LX1420 चोरी करना स्वीकार किया एवं जिसे अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखना बताया। जिससे आरोपी की निशान देही पर 05 नग मोटर सायकल विभिन्न कंपनियों का बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।

इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि बमलेश्वरी मंदिर के पास कांट्रेक्टर कालोनी सुपेला भिलाई निवासी शेखर विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा उम्र 19 साल निवासी सेक्टर 06 ए मार्केट के पास चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में लगा है।सूचना पर शेखर विश्वकर्मा को मय मोटर सायकल के घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन के संबंध में वो कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया ।विस्तृत पूछताछ करने पर जुबली पार्क सेक्टर 06 से तकरीबन 01 वर्ष पूर्व मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। जिससे आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 बीव्ही 0124 को जप्त किया गया।

अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई नगर से की जा रही है।उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. सगीर खान, चन्द्रषेखर बंजीर, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिंकू सोनी, भावेश पटेल, राकेश अन्ना, अजय गहलोत, राकेश चौधरी थाना छावनी से प्र.आर.जशपाल सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Dinesh Purwar

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button