चौरसिया समाज का होली मिलन समारोह रविवार,31 मार्च को हुआ संपन्न

भिलाई-दिनांक 31 मार्च 2024,रविवार के दिन राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 6 भिलाई छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय चौरसिया महासभा (कोल)छत्तीसगढ़,अखिल भारतीय चौरसिया महासभा युवा महासभा (कोल) छत्तीसगढ़,अखिल भारतीय चौरसिया महिला महासभा (कोल) छत्तीसगढ़,चौरसिया महिला समिति भिलाई,चौरसिया समाज कल्याण विकास समिति भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें समाज के सभी लोगों ने होली मिलन के कार्यक्रम को बड़े उत्साह से मनाया एवं एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं और बधाइयां दी.
इस आयोजन में समाज ने समाज सेवा से संबंधित एक सामूहिक शपथ ली,इसके साथ अखिल भारतीय चौरसिया महासभा छत्तीसगढ़ (कोल) के अध्यक्ष जयराम चौरसिया ने कार्यकारिणी के सदस्यों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया.समाज के पदाधिकारियों ने समाज को संगठित करने के लिए अपने अपने विचार ब्यक्त किये.आयोजन की अध्यक्षता बलराम चौरसिया ने की और कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अवनी चौरसिया ने किया.सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ आयोजन का समापन हुआ.
इस अवसर पर गिरीश चौरसिया, श्रीमती राधा चौरसिया,श्रीमती अंजना चौरसिया श्रीमती आभा चौरसिया,श्रीमती डॉ अर्चना गौर,श्रीमती स्वर्णलता चौरसिया संतोष चौरसिया अखिल भारतीय चौरसिया महासभा युवा महासभा (कोल) छत्तीसगढ़,जयराम चौरसिया अध्यक्ष एवं किशोर कुमार चौरसिया कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय चौरसिया महासभा (कोल)छत्तीसगढ़,गिरीश चौरसिया उपाध्यक्ष,ओम प्रकाश गौर सरंक्षक,संतोष चौरसिया जामुल,राम दयाल चौरसिया,सुरेश चौरसिय,रायपुर से,ब्रिजेश चौरसिया प्रचार प्रसार सचिव,अभिलाष चौरसिया सचिव,दीपक चौरसिया,राजेश चौरसिया आदि उपस्थित थे.इस आयोजन को सफल बनाने में उमेश चौरसिया किशोर चौरसिया,सुरेंद्र चौरसिया, दीपक चौरसिया,राजेश चौरसिया सेक्टर 1,संतोष चौरसिया राधिका नगर का विशेष सहयोग रहा