
रायपुर-अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम 31 मार्च,रविवार के दिन समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय पोरवाल के स्वर्ण भूमि स्थित निवास में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित महामंत्री दिनेश पोरवाल का पूर्व अध्यक्ष विवेक गुप्ता द्वारा पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया गया.
परिचय पश्चात् समाज की गतिविधियों पर चर्चा हुयी.समाज के होनहार बच्चो को आवश्यकता होने पर आर्थिक सहायता देने के अध्यक्ष के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमती प्रदान की.एडिशनल कलेक्टर उज्जवल पोरवाल ने चुनाव से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपस्थित लोगों के साथ साझा की और सभी से अपने मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया.महिलाओं को 50 प्रतिशत पद देने के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों की सहमती के साथ अगली बैठक में कार्यकारिणी गठित करने का निर्णय लिया गया.इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.