RO.No. 13047/ 78
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

मुकेश भटनागर द्वारा रचित काव्य संग्रह “भाव मंथन”का हुआ विमोचन

भिलाई-31 मार्च,दिन रविवार को जलाराम मंदिर वैशालीनगर भिलाई में कवि मुकेश भटनागर “आवाज़ ” के तीसरे काव्य संग्रह “भाव मंथन” का विमोचन मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे,कवियित्री श्रीमती संध्या जैन एवं दिनेश पुरवार के करकमलों से संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती देवी की पूजा अर्चना एवं मुकेश भटनागर द्वारा सरस्वती वंदना के गायन के साथ हुआ।

मुकेश भटनागर के दो काव्य संग्रह “भाव सागर” एवं “ग्राहकदेव चालीसा”उनके बैंक ऑफ़ बड़ौदा से वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पद से सेवानिवृत होने के पाहिले ही प्रकाशित हो चुके थे।“भाव मंथन” काव्य पांच खंडो का है।प्रथम खंड में भक्ति रस से सम्बंधित कविताये है।द्वितीय खंड में राष्ट्रप्रेम की कविताओ को समाहित किया गया है।तृतीय खंड में हिन्दू पर्वों से सम्बंधित कविताये है।चौथे खंड में श्रृंगार रस एवं पांचवे खंड में बाल रस से सम्बंधित कविताये है।

इस अवसर पर काव्यपाठ का दौर भी चला जिसमें पंडित विनोद चौबे,बुद्धसेन शर्मा,श्रीमती संध्या जैन,ओमवीर करन, श्रीमती माला सिंह,डॉ सूर्यवंशी,ओमप्रकाश जैसवाल,प्रशांत सरल,रवि भटनागर आदि ने काव्यपाठ किया।

Dinesh Purwar

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button