छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
वैशाली नगर में खतरनाक नशा बेचने वाले सभी स्मोकिंग जोन बंद होंगे – रिकेश सेन
नेहरू नगर में अचानक पहुंचे विधायक को देख भागे दर्जनों युवा

भिलाई नगर- नेहरू नगर क्षेत्र में ढेर सारे स्मोकिंग जोन संचालित होने की शिकायत लगातार स्थानीय नागरिकों और मार्केट के व्यापारियों से मिलने पर वैशाली नगर विधायक ने ऐसे स्मोकिंग जोन की आड़ में परोसे जा रहे अन्य खतरनाक नशा को युवा पीढ़ी के लिए खतरा बताते हुए तत्काल रात में चिन्हित स्मोकिंग जोन पहुंचे। रात में विधायक की अचानक गलियों में दी गई दबिश से कश का धुआं उड़ा रहे दर्जन भर युवक निकल भागने लगे।
विधायक रिकेश सेन ने संचालक को फोन कर तत्काल गुमास्ता नगर निगम में जांच के लिए भेज कर कल से दुकान बंद करने निर्देश दिए हैं। सेन ने कहा कि ऐसे स्मोकिंग जोन युवाओं की दशा और दिशा बिगाड़ रहे हैं, वैशाली नगर विधानसभा में ऐसे कोई जोन संचालित नहीं होंगे।