RO.NO. 13207/103
मनोरंजन

सिटाडेल के आधिकारिक शीर्षक से उठा पर्दा, वरुण धवन-सामंथा की सीरीज सिटाडेल: हनी बनी का फस्र्ट लुक भी जारी

सिटाडेल के आधिकारिक शीर्षक से उठा पर्दा, वरुण धवन-सामंथा की सीरीज सिटाडेल: हनी बनी का फस्र्ट लुक भी जारी

विद्या बालन की फिल्म दो और दो प्यार का गाना तू है कहां हुआ रिलीज

ट्रांसपेरेंट साड़ी में कृति खरबंदा ने बिखेरा जलवा, एक्ट्रेस की खूबसूरती देख फैंस हुआ दीवाने

मुंबई
 सिटाडेल के भारतीय संस्करण का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। मूल सीरीज में प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं। वहीं, इसके भारतीय रूपांतरण में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु को मुख्य भूमिकाओं के लिए चुना गया। वहीं आज सीरीज के निर्माताओं ने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए इसके भारतीय संस्करण के आधिकारिक शीर्षक का खुलासा कर दिया। साथ ही उन्होंने सीरीज के विस्तारित कलाकारों के बारे में भी जानकारी साझा की। प्राइम वीडियो ने रुसो ब्रदर्स के जरिए तैयार की गई स्पाई एक्शन वेब सीरीज सिटाडेल के भारतीय संस्करण का शीर्षक सिटाडेल: हनी बनी है।सिटाडेल यूनिवर्स के भारतीय संस्करण का शीर्षक सिटाडेल: हनी बनी होगा।

 वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका निभाएंगे। जहां सामंथा कथित तौर पर हनी का किरदार निभाने वाली हैं, वहीं धवन बनी का किरदार निभाएंगे। सिटाडेल: हनी बन्नी एक प्रेम कहानी के साथ एक गंभीर स्पाई एक्शन थ्रिलर सीरीज होगी, जो 90 के दशक की जीवंत टेपेस्ट्री पर आधारित होगी।सीरीज के कलाकारों की बात करें तो सिटाडेल: हनी बनी में वरुण और सामंथा के अलावा के के मेनन, सिमरन, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार, काशवी मजमुंदर, साकिब सलीम और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे।

वरुण और सामंथा निर्देशक राज निदिमोरू और कृष्णा डीके के साथ ग्लोबल स्पाई फ्रेंचाइजी सिटाडेल के भारत चैप्टर के शीर्षक और पहली झलक लॉन्च करने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए।रात बाकी की धुन पर सेट 1990 के दशक की सीरीज सिटाडेल: हनी बनी के फर्स्ट लुक वीडियो में धवन और रूथ प्रभु दुश्मनों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। शो की अन्य जानकारी प्राइम वीडियो के स्लेट अनाउंसमेंट इवेंट प्राइम वीडियो प्रेजेंट्स में दी गई, जिसे फिल्म निर्माता करण जौहर ने होस्ट किया। इवेंट में वरुण धवन ने कहा कि वे प्राइम वीडियो की हिट सीरीज द फैमिली मैन का दूसरा सीजन देखने के बाद राज और डीके के साथ काम करना चाहते थे। उन्होंने फोन उठाया और उनसे पूछा कि वे उनके साथ कैसे सहयोग कर सकते हैं? तब निर्देशकों ने कहा था कि वे सीरीज पर काम कर रहे हैं।

विद्या बालन की फिल्म दो और दो प्यार का गाना तू है कहां हुआ रिलीज

मुंबई,
 विद्या बालन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म दो और दो प्यार को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार सेंथिल राममूर्ति के साथ बनी है।इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

इससे पहले अब निर्माताओं ने दो और दो प्यार का नया गाना तू है कहां जारी कर दिया है, जिसे लकी अली ने अपनी आवाज दी है।दो और दो प्यार का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है।समीर नायर, दीपक सहगल, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और स्वाति अय्यर चावला इस फिल्म के निर्माता हैं। सुप्रोतिम सेनगुप्ता अमृता बागची और ईशा चोपड़ा ने मिलकर इस फिल्म की कहानी लिखी है।

बॉक्स ऑफिस पर दो और दो प्यार का सामना फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही से होना वाला है।बता दें कि दो और दो प्यार अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। पहले यह मूवी 29 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदल दी। अब यह मूवी 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

ट्रांसपेरेंट साड़ी में कृति खरबंदा ने बिखेरा जलवा, एक्ट्रेस की खूबसूरती देख फैंस हुआ दीवाने

मुंबई
एक्ट्रेस कृति खरबंदा अपने फैशनेबल और स्टाइलिश अंदाज से फैंस को अपना दीवाना बनाती हैं.बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीर में कृति साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. इस साड़ी में खास बात यह है कि ये ट्रांसपेरेंट है. उन्होंने साड़ी के साथ हल्का मेकअप किया हुआ है और बालों को जूड़े में बांधा हुआ है. गले में उन्होंने एक हैवी ग्रीन नेकलेस पहना हुआ है. कृति के फैंस उनकी इस खूबसूरती को देखकर दीवाने हो गए हैं.

देसी से लेकर वेस्टर्न हर लुक में कृति खरबंदा छा जाती हैं और इसका सबूत उनका नया लुक है जिसमें एक्ट्रेस ने ऑर्गेंजा साड़ी पर बिकिनी ब्लाउज पहना हुआ है. कृति ने ये लुक अर्पिता खान की ईद पारी में कैरी किया था और इसमें वह हुस्न की परी लग रही हैं. वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब कृति ने अपने फैशनेबल और स्टाइलिश अंदाज से फैंस को अपना दीवाना बनाया है. इस ऑर्गेंजा फेब्रिक लुक में कृति का बिकिनी स्टाइल ब्लाउज अलग और शानदार लग रहा है.

 गर्मी में लाइटवेट आउटफिट के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है. पीले रंग की साड़ी और और ब्लाउज पर पिंक कलर की लाइनिंग काफी जच रह है. एक्ट्रेस ने मेकअप में पिंक शेड लिपस्टिक और न्यूड स्टाइल को चूज किया है. फैशन क्वीन कृति न सिर्फ साड़ी बल्कि शरारा में भी बला की खूबसूरत लगती हैं. एक्ट्रेस ने इस लुक में परपल कलर का शरारा सेट पहना है जिसमें जरदोजी वर्क हो रखा है. इस चंदेरी सिल्क शरार पर हैवी एंब्रॉयडरी वर्क इसकी ब्यूटी में चार चांद लगा रहा है. वहीं दुप्पटे पर गोल्डन बॉर्डर के अलावा गले में ज्वैलरी कृति पर काफी जच रही है. तस्वीर पर अब तक हजारों लाइक्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं. फैंस उनकी तारीफ करते हुए कमेंट कर रहे हैं.

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button