ग्रीष्म ऋतु में पेयजल एवं निस्तारी हेतु जामुल के वार्ड क्र.1,4,10,17,18,19,20 स्थित तालाबो को भरा जायेगा
जामुल:- नगर पालिका जामुल क्षेत्र में निस्तारी तालाबों में पानी भरने के लिए व्यापक स्तर पर तालाबों की सफाई का काम किया जा रहा है ।मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंकुर पाण्डेय ने जानकारी दी कि जल संसाधन विभाग एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा समन्वय बनाकर ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट से निपटने एवं निस्तारी की व्यवस्था हेतु तालाबों में पानी भरा जाना है।जिसमें नगर पालिका जामुल के वार्ड क्र. 01 में ढौर तालाब, वार्ड क्र. 04 में पुरैना तालाब, वार्ड क्र. 10 में शीतला तालाब, वार्ड क्र. 17 में भुतही तालाब, वार्ड क्र. 18 में नया तालाब, वार्ड क्र. 19 में दर्री तालाब, वार्ड क्र. 20 में कुरदहा तालाब एवं शीतला तालाब में नहर के माध्यम से पानी भरा जायेगा।जिसकी सफाई नगर पालिका के स्वच्छता कर्मियों द्वारा की जा रही है। साथ ही मिशन क्लीन सीटी के पचास से भी अधिक स्वच्छता मित्रों द्वारा तालाबो की सफाई कार्य हेतु श्रम दान किया जा रहा है। तालाब भराव में कहीं भी पानी व्यर्थ न बहे इसके लिए छोटे केनालों पर निगरानी राखी जायेगी,जिससे पानी सीधे तालाबों में पहुंचे।