RO.No. 13047/ 78
शिक्षा

युवाओं को जॉब की है तलाश तो ई – कॉमर्स इंडस्ट्री आपके लिए 2025 तक देगा 1.20 करोड़ Jobs

नई दिल्ली
अगर आप भी बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक के बाद रोजगार की तलाश में हैं तो ई – कॉमर्स इंडस्ट्री आपके लिए एक बेहतर कॅरिअर विकल्प साबित हो सकती है, क्योंकि आज के समय में डिजिटली स्किल्ड युवाओं को कंपनियां हाथो हाथ जॉब दे रहीं हैं। गोल्डमैन सैच की रिपोर्ट में कहा है कि ई – कॉमर्स इंडस्ट्री जल्द ही 10 हजार करोड़ की बन जाएगी। ऑनलाइन खरीदारी पर स्टैटिस्टा का एक सर्वे कहता है कि 2016 में जहां विश्व भर में 166 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग की थी 2023 में ये आंकड़ा बढ़कर 2 अरब 60 करोड़ ऑनलाइन शॉपिंग कस्टमर हो गया है। विश्वभर में 70 लाख कंपनियां ई-कॉमर्स के लिए रजिस्टर हैं। जिसमें भारत में 19 हजार ई कॉमर्स कंपनियां संचालित की जा रहीं हैं। HSBC ग्लोबल रिपोर्ट के अनुसार आगामी दशक में 2 करोड़ 40 लाख नौकरियां ई कॉमर्स इंडस्ट्री में तैयार होंगी। वहीं 2025 तक 1 करोड़ 20 लाख नौकरियां ई कॉमर्स इंडस्ट्री में दी जाएंगी।

आकर्षक पैकेज वाली जॉब आपको ऐसे मिलेगी
युवाओं के लिए ई कॉमर्स सेक्टर में करोड़ों जॉब अवसरों को देखते हुए देश के जाने माने Skill+Jobtech संस्थान Safalta.com ने Master Digital Marketing Programe तैयार किया है। आज की इंडस्ट्री जरूरत को ध्यान में रखते हुए 40 जॉब रेडी टूल्स और 20 इंडस्ट्री रेडी मॉड्यूल्स के साथ तैयार किया गया ये प्रोग्राम युवाओं को 3 महीने की On Job Training भी दे रहा है। कोर्स करने के बाद स्किल्ड युवा सफलता की 100 से अधिक प्लेसमेंट पार्टनर कंपनियों में आकर्षक पैकेज पर जॉब हासिल कर रहे हैं।

2000 से अधिक युवाओं को मिली जॉब
2022-23 और 2023-24 में सफलता से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने वाले 2000 से अधिक युवाओं को 360 Digital, Reliance Trends, Flipkart, Adlift, Appenventiv, Amazon, HDFC, KidZania, Hamleys जैसी 150 से अधिक प्लेसमेंट पार्टनर कंपनियों में आकर्षक पैकेज पर जॉब हासिल हो चुकी है।
कॅरिअर                   सैलरी (प्रतिमाह)  
ब्रांड मैनेजर             60 हजार
गूगल एड एक्सपर्ट्स     50 हजार  
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर     45 हजार
पीपीसी एक्सपर्ट्स     40 हजार
कंटेंट मार्केटर     40 हजार
एसईओ मैनेजर     40 हजार
सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजर     40 हजार
सोशल मीडिया मैनेजर     35 हजार
इनबाउंड मार्केटिंग     35 हजार
वेबसाइट डिजाइनिंग     35 हजार
कंटेंट राइटर     30 हजार  
ईमेल मार्केटिंग मैनेजर     30 हजार
एफिलिएट मार्केटिंग     25 हजार
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी

    100% Job गारंटी
    150 घंटे की लाइव इंटरेक्टिव + रिकॉर्डेड क्लासेज
    3 महीने की On Job Training नोएडा में
    40 टूल्स ऑफ लर्निंग
    25 लाइव प्रोजेक्ट्स – केस स्टडीज
    10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल
    Google सर्टिफिकेट
    HubSpot सर्टिफिकेट
    SEMrush सर्टिफिकेट  
    जॉब इंटरव्यू प्रिपरेशन
    इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर सेशन
    गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी द्वारा पढ़ाया जाएगा

    "आज के समय में क्रिकेट मैच भी डिजिटली प्रमोट होते हैं, इसलिए Safalta.com से डिजिटल मार्केटिंग सीखो और कॅरिअर में सफलता पाओ क्योंकि अब सफलता दिलाएगी आपको आपकी पहली नौकरी।"
    -वीरेंद्र सहवाग, सफलता, गुडविल एंबेस्डर

मास्टर और एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज के नए बैचों की शुरूआत 21 अप्रैल 2024 से होने जा रही है। नवरात्रि में एडमिशन लेने वाले युवाओं को मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स पूरे 4000 रुपये की विशेष छूट पर दिया जाएगा। वहीं एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स भी 4 हजार रुपये की छूट पर उपलब्ध है। दोनों ही कोर्सेज की फीस 21 अप्रैल के बाद बढ़ा दी जाएगी। एडमिशन संबंधी सहायता के लिए हमें कॉल 08882765825 पर कॉल और 9310405008 पर व्हाट्सअप कर सकते हैं।
 
सफलता के साथ ऐसे बनाएं अपना कॅरिअर
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग, ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग जैसे फील्ड में कॅरिअर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही कॅरिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button