RO.NO.12879/162
जिलेवार ख़बरें

मतदान अधिकारियों को दिया जा रहा द्वितीय चरण का प्रशिक्षण

राजनांदगांव

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण के अंतर्गत मतदान दलों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दो पालियों में दिया जा रहा है।

जिले के सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, मतदान अधिकारी क्रमांक 2 एवं अन्य सभी मतदान दल अधिकारियों का प्रशिक्षण संचालित हैं, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को दो से तीन दिवस पूर्व टैक्स्ट मैसेज के माध्यम से प्रत्येक अधिकारी को उनके मोबाईल नम्बर पर उनका मतदान दल क्रमांक, उनके दायित्व का पद तथा उनका प्रशिक्षण केन्द्र एवं रूम नम्बर तक की जानकारियां सीधे मोबाईल पर प्रदान की जा रही है। जिससे मतदान अधिकारियों को मैसेज की सुविधा के कारण अपना प्रशिक्षण केन्द्र एवं रूम नम्बर जानने से अत्यधिक सुविधाजनक महसूस कर रहें हैं। प्रशिक्षण स्थल हेतु जिला मुख्यालय में 4 स्कूलों का चयन किया गया है। जिसमें शासकीय महरानी लक्ष्मी बाई कन्या स्कूल, सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम स्कूल, ठाकुर प्यारेलाल स्कूल तथा गुरूनानक स्कूल का चयन किया गया है। प्रत्येक स्कूल में 10 प्रशिक्षण कक्ष प्रोजेक्टर, लैपटाप एवं अन्य सुविधाओं के साथ प्रशिक्षित प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गई हैं।

प्रशिक्षण नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह द्वारा प्रशिक्षण का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है। प्रत्येक रूम में जाकर समस्त प्रतिभागियों से प्रशिक्षण का फीडबैक तथा मतदान संबंधी अन्य जानकारियां प्रदान की जा रही है। प्रशिक्षण में बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को निरंतर कारण बताओं नोटिस जारी किये जा रहे हैं। प्रशिक्षण अंतर्गत प्रथम पाली में प्रजेन्टेंशन के माध्यम से प्रशिक्षण तथा द्वितीय पाली में ईवीएम मशीन के माध्यम से मतदान प्रशिक्षण की भौतिक जानकारी दी जा रही है साथ ही प्रशिक्षण स्थल पर ही एक सुविधा केन्द्र का निर्माण किया गया है। डाकमत पत्र के संबंध में प्रपत्र प्रदान कर कार्यवाही की जा रही है साथ ही लक्ष्य रखा गया है कि प्रत्येक मतदान दल अधिकारी को हर विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाए जिससे किसी के भी मन में कोई शंका की स्थिति उत्पन्न ना हो और मतदान का कार्य समय पर और सुविधा पूर्ण तरीके से पूर्ण किया जा सके।

Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button