श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में चल रहा है मतदाता जागरूकता अभियान

भिलाई-विश्व विद्यालय अनुदान आयोग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशानुसार श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने तथा प्रत्येक मतदाता से मतदान में हिस्सा लेने जन जागरूकता अभियान का संचालन विधार्थियों द्वारा किया जा रहा है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य ग्रामीण क्षेत्र में जहां शिविर के माध्यम से मतदान करने प्रभात फेरी,रैली, एवं गोष्ठी के द्वारा प्रेरित कर रहे हैं वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित करने का कार्य किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के विधार्थियों ने अपने आयोजन तरंग 2024 में भी कार्यक्रम के माध्यम से मतदान जागरूकता की प्रस्तुति दी जो प्रशंसीय रही।
श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ ए के झा ने इस अवसर पर कहा की भारतीय प्रजातंत्र का विश्व में गौरवशाली स्थान है।मतदान के द्वारा सरकार चुनने का अधिकार दिया गया है,अतएव मतदान दिवस को सभी को मतदान करना चाहिए।युवा वर्ग के लिए यह अवसर महत्वपूर्ण है,वे उत्साह से इस मतदान पर्व में हिस्सा बने और अपने मत का प्रयोग करें।
विश्वविद्यालय में लगातार मतदाता जागरूकताअभियान पोस्टर एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से चलाया जा रहा है जिसमे विधार्थियों के साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उल्लेखनीय भागीदारी है।