RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

सिंधी मेले के पहले सजी फिल्मी सितारों, संगीतकारों, इंफ़ुलसर्ज़ की महफ़िल..

भोपाल
सिंधी मेला समिति द्वारा पारिवारिक सिंधी मेले की शुरुआत किशोर भानुशाली जूनियर देव आनंद की बहुत ही धमाके द्वारा परफ़मेंस से हुई, उन्होंने सबसे पहले देव साहब के अंदाज़ में, देव आनंद हूँ में…कहकर सिंधी समाज को चेतीचंड के बधाइयाँ प्रेषित की जिससे ग्राउंड का पूरा माहौल ही देव साहब की यादों में खो गया, और पूरा सिंधी समाज उनके इस अन्दाज़ का दीवाना हो गया। भाभी जी घर पर है व हप्पू सिंह की उलटन-पलटन सीरियल में अहम रोल निभाने वाले किशोर शनिवार की सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित सिंधी मेले में उपस्थित हुए थे। उन्होंने कहा कि भोपाल से इतना प्यार मिला है कि अब बार-बार आने का मन करेगा।

 इस अवसर पर मशहूर सिंगर शिल्पा वासवानी द्वारा एक से एक सिंधी सूफ़ी गानों के प्रस्तुति देकर पूरे इस मेले के वातावरण की सिन्धियत के माहौल में तब्दील कर दिया। इसके अलावा हिंदुस्तान के अलग अलग शहरो से आये सिंधी इंफ़ुलसर्ज़ से में एक से एक रील बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इस मेले में देर रात तक यहाँ के पारिवारिक वातावरण को भरपूर इंजॉय किया साथ ही अलग अलग सिंधी व्यंजनों का लुफ़त भी उठाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भगवानदास सबधानी ( विधायक) मनीष दरयानी, नरेश तलरेजा सहित सिन्धी मेला समिति के सदस्य एवं हज़ारो की संख्या में सिंधी समाज उपस्थित हुआ।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button