RO.No. 13047/ 78
खेल जगत

कमिंस के 3 विकेट की मदद से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रन से हराया

हैदराबाद

पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में रनों के अंबार पर अंबार लगाए जा रही है. इस सीजन में उसने दूसरी बार IPL इतिहास के सबसे बड़े रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है. 

सनराइजर्स ने सोमवार (15 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उसके घरेलू एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 25 रनों से करारी शिकस्त दी है. मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी को 287 रनों का ऐतिहासिक टारगेट मिला था.

इसके जवाब में विराट कोहली की आरसीबी टीम 7 विकेट गंवाकर 262 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. टीम के लिए दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली.

जबकि कप्तान डु प्लेसिस ने 28 गेंदों पर 62 रन और विराट कोहली ने 20 गेंदों पर 42 रन बनाए. मगर कोई भी टीम को जीत नहीं दिला सका. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए. जबकि मयंक मार्कंडेय ने 2 और टी नटराजन ने 1 विकेट लिया.

बेंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड: (262/7, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
विराट कोहली 42 मार्कंडेय 1-80
विल जैक्स 7 रनआउट 2-100
रजत पाटीदार 9 मार्कंडेय 3-111
फाफ डु प्लेसिस 62 पैट कमिंस 4-121
सौरव चौहान 0 पैट कमिंस 5-122
महिपाल लोमरोर 19 पैट कमिंस 6-181
दिनेश कार्तिक 83 नटराजन 7-244

सनराइजर्स ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, बनाया ये ऐतिहासिक स्कोर

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स ने धांसू शुरुआत की और 3 विकेट गंवाकर 287 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हो गया है. इससे पहले हैदराबाद टीम ने इसी सीजन में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रनों का ऐतिहासिक स्कोर बनाया था. अब उसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

मैच में ओपनर ट्रेविस हेड ने 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया. इस तरह IPL इतिहास का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड टूटने से बच गया. IPL में यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल (30 बॉल) के नाम दर्ज है.

हेड ने 39 गेंदों पर शतक जमाने के दौरान 8 छक्के और 9 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 255 का रहा. ट्रेविस हेड ने मैच में 41 गेंदों पर कुल 102 रनों की पारी खेली. उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों पर 67 रन जड़े. आरसीबी के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 2 और रीस टॉपली ने 1 विकेट लिया.

यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा है. मगर इसी के साथ इस मैच में आरसीबी के 4 गेंदबाजों ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यह चारों गेंदबाज विजयकुमार वैशाक, रीस टॉपली, लोकी फर्ग्यूसन और यश दयाल हैं.

4 गेंदबाजों ने 50 से ज्यादा रन लुटाए

इन चारों गेंदबाजों ने मिलकर मुकाबले में 235 रन लुटाए. इन सभी चारों गेंदबाजों ने 50 से ज्यादा दिए हैं. यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. दरअसल, आईपीएल और ओवरऑल टी20 क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी एक मैच में एक ही टीम के 4 गेंदबाजों ने 50-50 से ज्यादा रन लुटाए हैं.

मैच में चारों गेंदबाजों का प्रदर्शन

टॉपली – 68 रन दिए – 1 विकेट लिया
वैशाक – 64 रन दिए
फर्ग्यूसन – 52 रन दिए – 2 विकेट लिए
दयाल – 51 रन दिए

हेड IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे प्लेयर बने

30 बॉल – क्रिस गेल vs पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु 2013
37 बॉल – यूसुफ पठान vs मुंबई, ब्रेबॉर्न 2010
38 बॉल – डेविड मिलर vs आरसीबी, मोहाली 2013
39 बॉल – ट्रेविस हेड vs आरसीबी, बेंगलुरु 2024
42 बॉल
– एडम गिलक्रिस्ट vs मुंबई, डीवाई पाटिल 2008

हैदराबाद की पारी का स्कोरकार्ड: (287/3, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
अभिषेक शर्मा 34 रीस टॉपली 1-108
ट्रेविस हेड 102 फर्ग्यूसन 2-165
हेनरिक क्लासेन 67 फर्ग्यूसन 3-231

RCB की 5वीं हार, हैदराबाद ने लगाई जीत की हैट्रिक

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 1 ही जीता है. आरसीबी की यह लगातार 5वीं हार है. इस मुकाबले के लिए डु प्लेसिस ने अपनी प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए थे.

ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को बाहर बैठाया. जबकि लोकी फर्ग्यूसन को मौका दिया. दूसरी ओर हैदराबाद टीम ने 6 में से 4 मैच जीते और 2 हारे हैं. यह इस टीम की लगातार तीसरी जीत है.

बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच रोमांचक होती है जंग

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद जब भी आमने-सामने आई हैं, तब बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है. दोनों के बीच अब तक कुल 24 मैच खेले गए, जिसमें हैदराबाद ने 13 मुकाबले अपने नाम किए. जबकि 10 में बेंगलुरु को जीत मिली. एक मैच बेनतीजा रहा है.

यदि पिछले 5 मैचों (मौजूदा मैच छोड़कर) की बात करें, तो इसमें विराट कोहली की टीम आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है. इन 5 में से 3 मैच बेंगलुरु ने ही जीते हैं. जबकि 2 में हैदराबाद को सफलता मिली है. पिछले 2023 सीजन में दोनों टीमों के बीच एक ही मैच हुआ था, जिसमें आरसीबी को सफलता मिली थी.

बेंगलुरु Vs हैदराबाद हेड-टु-हेड

कुल मैच: 24
हैदराबाद जीता: 13
बेंगलुरु जीता: 10
बेनतीजा: 1

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button