राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

रामलला का हुआ सूर्य तिलक,ललाट पर चमकती रही सूर्य की किरणें

दर्शनार्थियों को प्रसाद में धनिया की पंजीरी मिलेगी

अयोध्याः अयोध्या में इसी साल 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी.अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी के विशेष अवसर पर उस वक्त अद्भूत नजारा देखने को मिला,जब राम लला के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया.यह अलौकिक नजारा भक्ति से भावविभोर कर देने वाला था. जैसे ही प्रभु श्री राम का सूर्य तिलक हुआ. पूरा मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा.ठीक दोपहर 12 बजे रामलला का सूर्य तिलक हुआ. सूर्य तिलक होने के बाद भगवान श्री राम की विशेष पूजा की गईं और आरती उतारी गई.

दोपहर 12 बजे राम मंदिर में राम जन्मोत्सव मनाया गया.इसके बाद दोपहर 12.01 बजे सूर्य तिलक किया गया.करीब 4 मिनट तक रामलला के ललाट पर सूर्य की किरणें नजर आई.श्री राम सूर्यवंशी है और उनके कुल देवता सूर्यदेव है.अयोध्या में राममंदिर की तीसरी मंजिल से लेकर रामलला की मूर्ति तक अष्टधातु के कई पाइप लगाये गये थे.और आप्टो मैकेनिकल सिस्टम (वैज्ञानिक दर्पण ) के द्वारा सूर्य की किरणें रामलला के ललाट तक पहुंचाई गयी.

अध्यात्म और विज्ञान के संगम का ये विहंगम दृश्य हमें आज देखने को मिला. 500 साल बाद अभिजीत मुहूर्त में रामलला के विग्रह का सूर्याभिषेक किया गया. इस वजह से राम मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हैं. इस अद्भुत नजारे के कई ट्राइल भी किए गए थे. मंगलवार को भी इसका ट्राइल किया गया. इस सूर्याभिषेक के दौरान तकरीबन 4 से 6 मिनट तक रामलला की मूर्ति के मस्तक पर सूर्य तिलक किया गया. सूर्य की रोशनी रामलला पर इस तरह पड़ीं, मानो भगवान राम को सूर्य ने तिलक लगाया हो. इस दृश्य ने हर किसी का मन मोह लिया.दर्शनार्थियों को प्रसाद में धनिया की पंजीरी मिलेगी.इसके आलावा 15 लाख पैकेट विशेष प्रसाद भी वितरित किया जाएगा.रात में 11 बजे शयन आरती के साथ ही राममंदिर के पट बंद कर दिए जायेंगे.यह व्यवस्था 18 अप्रैल तक लागू रहेगी

राम लला के दर्शन का समय बढ़ाकर 19 घंटे कर दिया गया है,जो मंगला आरती से प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगा.चार बार लगने वाले भोग के लिए केवल पांच-पांच मिनट के लिए ही पर्दा बंद होगा.श्री राम अयोध्या नगरी में लगभग सौ बड़ी एलईडी स्क्रीन लगायी गयी है जिनके माध्यम से जन्मोत्सव का प्रसारण किया जाएगा. दर्शनार्थियों के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है.जगह-जगह बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को कतार में दर्शन कराए जाने की व्यवस्था की गई है.दो पहिया और चार पहिया वाहनों के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.वहीं अयोध्या में श्रद्धालुओ का जनसैलाब उमड़ा हुआ है.भक्तो ने दूरदर्शन पर व मोबाइल पर भी सूर्य अभिषेक का अलौकिक नजारा देखा.

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button