राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
संघ लोक सेवा में चयनित होने पर नीरज सोनगरा का जीनगर समाज ने किया सम्मान
नीरज सोनगरा की मेहनत और परिवार के त्याग तपस्या से मिली सफलता–ढालिया
भोपाल
संघ लोक सेवा 23 के परीक्षा परिणाम में नीरज सोनगरा के चयनित होने पर जीनगर समाज अध्यक्ष अजय पवार,ओ.पी बोराना,गोवर्धन आसेरी, महेश डाबी (साफा) और संरक्षक भगवानदास ढालिया ने नीरज और इनके माता-पिता रानी अशोक सोनगरा का साफा पहना शाल श्रीफल और मिष्ठान खिला स्मृति चिन्ह देकर सम्मान करते हुए ढालिया ने नीरज की उपलब्धि पर परिवार के त्याग तपस्या बलिदान को विस्तृत से बताते परिवार और समाज के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया इस अवसर पर नीरज ने यह उपलब्धि परिवार और समाज को समर्पित की क्षेत्रीय पार्षद शैलेंद्र साहू,अशोक सांकले, कैलाश सोनगरा,पृथ्वीराज चौहान,प्रेम पवार,गजेंद्र पवार,मुरली डाबी, राजकुमार सांखला, पवन चौहान,मुकेश पवार,मुकेश बोराना,संतोष सांखला आदि उपस्थित थे