RO.No. 13047/ 78
खेल जगत

रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीती KKR

बेंगलुरु

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 1 रन से हरा दिया. रविवार (21 अप्रैल) को कोलकाता ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में आरसीबी को जीत के लिए 223 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 20 ओवर्स में 221 रनों पर सिमट गई. आरसीबी की यह लगातार छठी हार रही. वहीं कोलकाता की सात मैचों में यह पांचवीं जीत रही.

इस मुकाबले में आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 21 रन बनाने थे. मिचेल स्टार्क के उस ओवर में कर्ण शर्मा (20) ने तीन छक्के लगाए. हालांकि पांचवीं गेंद पर कर्ण को मिचेल स्टार्क ने कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. अब आरसीबी को एक गेंदों पर तीन रन बनाने थे, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन दूसरा रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए. यदि फर्ग्यूसन दूसरा रन लेने में कामयाब हो जाते तो मैच सुपर ओवर में पहुंचता.

जैक्स-रजत ने जड़ी फिफ्टी

टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 35 रनों के स्कोर तक उसने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार ने शतकीय साझेदारी करके आरसीबी को मैच में वापस लौटाया. जैक्स और पाटीदार के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई. जैक्स ने 4 चौके और पांच सिक्स की मदद से 32 गेंदों पर 55 रन बनाए. वहीं पाटीदार ने सिर्फ 23 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. पाटीदार ने अपनी पारी में 3 चौके और पांच छक्के लगाए.

जैक्स के आउट होने के बाद कोलकाता ने मैच में जबरदस्त वापसी की और आरसीबी का स्कोर एक समय छह विकेट पर 155 रन हो गया था. यहां से सुयश प्रभुदेसाई और दिनेश कार्तिक के बीच 32 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया. कार्तिक-प्रभुदेसाई के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि कोलकाता अब आराम से मैच जीत जाएगी, लेकिन आखिरी ओवर में कर्ण शर्मा ने होम फैन्स की धड़कनें बढ़ा दीं. कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड: (221/10, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
विराट कोहली 18 हर्षित राणा 1-27
फाफ डु प्लेसिस 7 वरुण चक्रवर्ती 2-35
विल जैक्स 55 आंद्रे रसेल 3-137
रजत पाटीदार 52 आंद्रे रसेल 4-138
कैमरन ग्रीन 6 सुनील नरेन 5-151
महिपाल लोमरोर 4 सुनील नरेन 6-155
सुयश प्रभुदेसाई 24 हर्षित राणा 7-187
दिनेश कार्तिक 25 आंद्रे रसेल 8-202
कर्ण शर्मा 20 मिचेल स्टार्क 9-220
लॉकी फर्ग्यूसन 1 रनआउट 10-221

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह विकेट पर 222 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर फिल साल्ट ने महज 14 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर सर्वाधिक 50 रन बनाए. श्रेयस ने अपनी पारी में सात चौके और एक सिक्स लगाया. रमनदीप सिंह ने दो चौके और दो सिक्स की मदद से 9 गेंदों पर 24 रनों की नाबाद पारी खेली. आंद्रे रसेल ने भी 20 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए. आरसीबी के लिए यश दयाल और कैमरन ग्रीन ने दो-दो विकेट हासिल किए. देखा जाए तो इस सीजन में कोलकाता नाइट राडर्स ने तीसरी बार 220 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया.

पिछले तीन मैचों में RCB की गेंदबाजी
VS MI: 15.3 ओवर में 199/3 (रन-रेट 12.83)
VS SRH: 20 ओवर में 287/3 (रन-रेट 14.35)
vs KKR: 20 ओवर में 222/6 (रन-रेट 11.10)

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फिल साल्ट 48 मोहम्मद सिराज 1-56
सुनील नरेन 10 यश दयाल 2-66
अंगकृष रघुवंशी 3 यश दयाल 3-75
वेंकटेश अय्यर 16 कैमरन ग्रीन 4-97
रिंकू सिंह 24 लॉकी फर्ग्यूसन 5-137
श्रेयस अय्यर 50 कैमरन ग्रीन 6-179

इस मुकाबले के लिए आरसीबी की टीम में बड़े बदलाव हुए. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से बाहर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-11 में जगह मिली. वहीं ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और स्पिनर कर्ण शर्मा भी इस मैच का हिस्सा बने. दूसरी ओर केकेआर ने अपनी कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया.

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने 14 और केकेआर ने 29 मुकाबलों में जीत हासिल की है. मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स और आरसीबी के बीच दूसरी बार भिड़ंत हुई. इससे पिछली बार 29 मार्च को दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, जिसमें केकेआर ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button