राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

दिल्ली पुलिस ने रात की ड्यूटी के दौरान जवानों की सहायता के लिए ‘डेल्टा-48’ इकाई शुरू की

दिल्ली पुलिस ने रात की ड्यूटी के दौरान जवानों की सहायता के लिए 'डेल्टा-48' इकाई शुरू की

तीन मई से शुरू होगा 16वां हैबिटेट फिल्म महोत्सव, 38 फिल्मों और 10 वृत्तचित्रों का होगा प्रदर्शन

16वां हैबिटेट फिल्म महोत्सव तीन मई से शुरू होगा

नई दिल्ली
 दिल्ली पुलिस ने रात की ड्यूटी के दौरान जवानों को सतर्क रखने और अधिकारियों के बीच समन्वय में सुधार के लिए चार कर्मियों वाली 'डेल्टा-48' इकाई शुरू की है।

'डेल्टा-48' एक तरह का संकेत है जिसका उपयोग अधिकारी रात में अभियान और ड्यूटी के दौरान एक-दूसरे से संवाद के लिए करते हैं। राष्ट्रीय राजधानी के प्रत्येक थाने और जिले में अलग-अलग संकेत हैं।

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने डीसीपी नियुक्त होने के बाद इस पहल की शुरुआत की।

इस इकाई में चार कर्मी शामिल हैं- कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, जो नई दिल्ली जिले में बारी-बारी से विभिन्न पालियों में काम करते हैं। इस इकाई में काम करने वाले कर्मी न केवल रात की ड्यूटी के दौरान जवानों को सतर्क रखते हैं बल्कि रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक गश्त करने वाले कर्मियों को चाय, नाश्ता और अंधेरे में चमकने वाली जैकेट सुनिश्चित करते हैं।

नई दिल्ली जिले में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सांसद रहते हैं तथा इस क्षेत्र में 10 थाने हैं। प्रत्येक थाने में तीन पुलिस निरीक्षकों सहित लगभग 100 पुलिस कर्मी हैं।

संसद मार्ग और कर्तव्य पथ पर 17 अप्रैल को पुलिस जवानों ने लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में लगभग 28 मोटसाइकिल चालकों को पकड़ा था।

'डेल्टा-48' पहल की सराहना करते हुए पुलिस उपायुक्त महला ने बताया, ''हम 30 मिनट के भीतर सभी मोटरसाइकिल सवारों को पकड़ने में कामयाब रहे क्योंकि हमारे कर्मचारी विभिन्न चौकियों और चौराहों पर सतर्क थे। मैं नई दिल्ली के गश्ती कर्मचारी और दो अधिकारियों को अच्छे संचार और समन्वय के लिए धन्यवाद देता हूं जो पूरी रात हमारे गश्ती कर्मचारियों को सचेत करते रहते हैं।''

डीसीपी के निर्देशों के अनुसार 'डेल्टा-48' अधिकारियों को रात में कम से कम दो बार गश्त करने वाले जवानों के पास जाना होगा और उनके दौरे की रिपोर्ट कार्यालय में जमा करनी होगी।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी ''रात्रि राजपत्रित अधिकारी'' के रूप में अपने जिलों की चौकियों, थानों और जांच चौकियों का औचक निरीक्षण करेंगे।

तीन मई से शुरू होगा 16वां हैबिटेट फिल्म महोत्सव, 38 फिल्मों और 10 वृत्तचित्रों का होगा प्रदर्शन

16वां हैबिटेट फिल्म महोत्सव तीन मई से शुरू होगा

नई दिल्ली,
दिल्ली में तीन मई से शुरू होने वाले 16वें हैबिटेट फिल्म महोत्सव में इस बार फिल्मकार जयंत सोमलकर की 'स्थल' (ए मैच) और अतुल सभरवाल की जासूसी ड्रामा 'बर्लिन' जैसी पुरस्कार विजेता तथा प्रशंसित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित होने वाले इस फिल्म महोत्सव में लगभग 40 फीचर फिल्मों, 10 वृत्तचित्रों और तीन लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा महोत्सव में पूर्वव्यापी दृष्टिकोण, कार्यशालाएं, फिल्म निर्माण मास्टर कक्षाएं, पैनल और फिल्म पुस्तक चर्चाएं भी आयोजित की जाएंगी।

हैबिटेट फिल्म महोत्सव की शुरुआत टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एनईटीपीएसी पुरस्कार जीतने वाली मराठी फिल्म ‘स्थल’ (ए मैच) से होगी।

जयंत सोमलकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म विदर्भ क्षेत्र में गैर-पेशेवर कलाकारों के साथ फिल्माई गई है। इस फिल्म में एक युवा महिला को दिखाया गया है जिसे ‘अरेंज मैरिज’ के लिए मजबूर किया जाता है।

फिल्म महोत्सव के पहले दिन, सभरवाल की ‘बर्लिन’ भी दिखाई जाएगी जिसमें अभिनेता इश्वाक सिंह और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।

हैबिटेट फिल्म महोत्सव में हिंदी, बंगाली, मराठी, मलयालम, कन्नड़, मैथिली, संथाली, असमिया, गुजराती, तमिल, उड़िया, जैन्तिया, मणिपुरी, तुलु, नेपाली, भंटू और गारो भाषाओं की फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। हैबिटेट फिल्म महोत्सव 12 मई तक चलेगा।

 

 

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button