RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

बाराबंकी में सांसद के चुनाव में विधायकों की असल परीक्षा, भाजपा-सपा में विधानसभा चुनाव में हुई थी कांटे की टक्कर

बाराबंकी.

नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद बाराबंकी जिले से राज्य सरकार में मंत्री के साथ ही भाजपा के दो विधायक और दो एमएलसी की भी परीक्षा शुरू हो गई है। यही हाल विपक्षी गठबंधन इंडिया से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर सपा के तीन विधायकों का भी है।
इन जनप्रतिनिधियों के साथ ही संगठन से जुड़े दिग्गजों की भी जिम्मेदारी भी कम नहीं है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में जिले की छह सीटों में से तीन पर भाजपा और तीन पर सपा के विधायक जीते। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि दोनों दलों के एक-एक विधायक मात्र 300 वोटों के अंतर से जीत सके।
अब लोकसभा चुनाव में इन विधायकों की भी असल परीक्षा है। इनमें से एक राज्य सरकार में मंत्री हैं, उनकी विधानसभा दरियाबाद भले ही अयोध्या लोकसभा क्षेत्र में आती हो लेकिन बाराबंकी के चुनाव का सारा दारोमदार उन्हीं के कंधों पर है। दरियाबाद व हैदरगढ़ के विधायक लोकसभा चुनाव में अपनी विधानसभाओं में कितना वोट दिला पाएंगे इसपर संगठन की नजर है। इससे उनका कद और प्रदेश सरकार में पद भी तय होगा।

चुनावी समर में इस बार सपा सीधे मैदान में नहीं है, पर उसकी जिम्मेदारी कांग्रेस से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए सदर, रामनगर और जैदपुर के विधायक कितना सफल होंगे यह परिणाम ही बताएगा। फिलहाल यह उनकी परीक्षा की घड़ी है। यह चुनाव इन विधायकों के काम से लेकर उनके व्यवहार और जनता के बीच पकड़ को भी प्रदर्शित करेगी। 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button