कैंपस चयन में फार्मेसी संकाय के 10 विधार्थियों को मिला रोजगार

भिलाई-श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फार्मेसी संकाय के अंतर्गत आयोजित ओपन कैंपस इंटरव्यू में संस्था के 10 विधार्थियों का चयन किया गया। छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध औषधि निर्माता कंपनी नाइन एम इंडिया लिमिटेड के द्वारा विभिन्न पदों के लिए ओपन कैंपस इंटरव्यू का आयोजन विश्विद्यालय में किया गया था।जिसमे 123 विधार्थियों ने भाग लिया।कोरबा,रायगढ़,बिलासपुर,रायपुर के भी विधार्थी शामिल हुए। कंपनी की अधिकारी नैंसी सिंह की टीम ने इंटरव्यू लिया जिसमे ट्रेनी ऑफिसर प्रोडक्शन,डी फार्मा,माइक्रोबायोलॉजी,केमिस्ट्री के 24 पदों के लिए साक्षात्कार हुआ। कुल 24 चयनित विधार्थियों में विश्विद्यालय के एस एस सी पी एस के 10 विधार्थी आयुष जोसेफ,टी.लिपिका,अजित सिंह,अंकुर दास,आर्यन जैसवाल,अमन वर्मा,शुभम पटेल,कृतिका सोनी,डोमेन्द्र कुमार और सूरज सिंह चयनित हुए।
उनके चयन पर विश्विद्यालय के कुलपति डॉ ए के झा,डायरेक्टर विकास सुशील चंद्र तिवारी एवम डीन डॉ सोनाली दास पाल ने बधाई दी है।