
रायपुर-ग्राम लोफंदी, थाना कोनी तहसील बिलासपुर मे 7 से 8 व्यक्तियो की मृत्यु होने की प्राथमिक सूचना प्राप्त हुई, जिस पर जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया । घटना की जांच हेतु प्रशासन एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुची। टीम मे पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, नगर निगम आयुक्त, एसडीएम एवं स्वास्थ विभाग की टीम शामिल थी। मौके पर उपस्थित ग्रामीणो से प्रारंभिक पूछताछ एवं जांच-पड़ताल के आधार पर यह तथ्य प्रकाश मे आया कि ग्राम लोफंदी के रहवासी श्रवण देवांगन के घर पर वैवाहिक कार्यक्रम 3 फरवरी से 6 फरवरी के बीच आयोजित हुआ, जिसमे ग्राम के ग्रामीणो को सामूहिक भोज मे आमंत्रित किया गया था। ग्रामीणो से पूछताछ मे यह भी पता चला कि पिछले 4-5 दिवसों मे गांव के कुछ ग्रामीणो की मृत्यु हुई है, एवं कुछ व्यक्ति इलाज हेतु अस्पताल मे भर्ती हैं।
उक्त संबंध मे ग्रामीणो से विस्तार से पूछे जाने पर उनके द्वारा यह बताया गया कि कुछ ग्रामीणो द्वारा 6 फरवरी को नदी से मछली पकड़कर नदी के किनारे मछली पकाकर सेवन किया गया था। मृतक ग्रामीणो के मृत्यु पूर्व लक्षण पूछे जाने पर ग्रामीणो द्वारा पेट दर्द, उल्टी, चक्कर आना, सुस्ती इत्यादि बताया गया। ग्रामीणो के द्वारा यह भी बताया गया कि मृतक ग्रामीणो मे से एक ग्रामीण की मृत्यु सर्पदंश से हुई हैै। मृतको मे से कुछ ग्रामीणो का पहले से बीमार होना भी बताया गया। जांच-पड़ताल मे जिला प्रशासन की टीम द्वारा यह पाया गया कि, 5 फरवरी 2025 को देवप्रसाद पटेल एवं शत्रुहन देवांगन की मृत्यु हुई थी। मृतक देवप्रसाद पटेल की मृत्यु का मर्ग क्रमांक 07/2025 कोनी थाने मे कायम किया गया था जिसके पंचनामा एवं पुत्र के कथन मे मृत्यु का कारण सर्पदंश अंकित है। 7 एवं 8 फरवरी 2025 को 5 व्यक्तियो की मृत्यु हुई, जिनके नाम रामूराम सुनहले, कोमल लहरे, कन्हैया पटेल,बलदेव पटेल एवं कुन्नू देवांगन है। बलदेव पटेल की मृत्यु श्रीराम केयर हास्पिटल मे हुई एवं उनकी मृत्यु प्रमाण पत्र मे मृत्यु का कारण कार्डियो एवं रेस्पिरेटरी अरेस्ट उल्लेखित है।
यह तथ्य प्रकाश मे आया कि दिनांक 8 फरवरी तक ग्राम लोफंदी मे एक मृतक को छोड़कर बाकी मृतको का अंतिम संस्कार ग्रामीणो द्वारा स्वयं करा दिया गया था, जिसकी सूचना प्रशासन व अन्य किसी विभाग को भी नहीं दी गई। मौके पर जिला प्रशासन की टीम ने मृतक रामूराम सुनहले पिता बबईराम का शव बरामद किया एवं पोस्ट मार्टम के लिए तत्काल सिम्स भेजा। सिम्स से प्राप्त पीएम रिपोर्ट मे मृत्यु का कोई विशेष कारण अभी नहीं बताया।