मोदी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन कर किया रोड शो, सड़क किनारे उमड़ा जनसैलाब

अयोध्या-अयोध्या नगरी को सजाया गया है।रविवार 5 मई को यहां आने वाले भक्तों में भी अलग उत्साह है। भगवान राम के भक्त यशवंत सिंह ने कहा, ‘पीएम मोदी ने इस देश को जो दिया है वह सदियों तक विरासत के रूप में हमारे साथ रहेगा। हम प्रार्थना करते हैं कि पीएम मोदी फिर से पीएम बनें और जो कहते हैं ‘अब की बार 400 पार’ उसे पूरा करें।’ पीएम मोदी ने 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया था। इसके बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी अयोध्या आए थे।
अयोध्या-फैजाबाद सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। भाजपा ने यहां से लल्लू सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन ने अवधेश प्रताप को टिकट दिया है। बसपा भी मैदान में है, जिसने ब्राह्मण चेहरे के रूप में सच्चिदानंद पांडेय पर दांव खेला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रविवार की शाम करीब 7:55 पर रोड शो निकाला।करीब दो किलोमीटर लंबा ये रोडशो सुग्रीव किला से लता चौक तक निकाला गया। रोड शो निकालने से पहले पीएम मोदी ने राम मंदिर जाकर विधि-विधान से रामलला के दर्शन किए। पीएम मोदी प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहली बार रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे। रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने मंदिर में मौजूद लोगों से बातचीत की। इसके बाद वह रोड शो के लिए रवाना हो गए। बतादें कि पीएम मोदी के रोड शो को लेकर प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की गयी थी। रोड शो को देखने के लिए अयोध्या समेत आसपास जिलों से भी लोग पहुंचे हैं। पीएम मोदी को देखने के लिए सड़क किनारे भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। हालांकि पीएम मोदी से पहले सीएम योगी रोड शो की तैयारियों को देखने के लिए अयोध्या पहुंच गए थे। उन्होंने राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए हैं।
पीएम मोदी का रोड शो
-अयोध्या में निकाले जा रहे रोड शो में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग खासे उत्साहित दिख रहे थे। सड़क के दोनों ओर लोग हाथ हिलाकर उनका स्वागत करते नजर आ रहे थे। इसके अलावा छतों पर खड़े लोगों का भी पीएम मोदी हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।
-दो किलोमीटर के लंबे रोड शो में पीएम मोदी और सीएम योगी हाथ में कमल का फूल लेकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। पीएम मोदी को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे।
-अयोध्या से भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो निकालने के लिए पीएम मोदी राम नगरी पहुंचे।
-रामलला के दर्शन के बाद रोड शो के लिए निकले पीएम मोदी, के रथ में सीएम योगी भी मौजूद थे।
-मोदी के रोड शो से पहले सीएम योगी ने रामलला के दर्शन किए।