मतदान के दिन छत्तीसगढ़ की वैशाली नगर विधानसभा के भाजपा बूथों पर भगवान श्री राम की आरती और पूजन कर लोगों ने किया मतदान
विधायक बोले - प्रभु राम की कृपा है, वैशाली नगर से एक लाख से अधिक मतों के अंतर से जीतेंगे विजय बघेल

भिलाई नगर- दुर्ग लोकसभा चुनाव के वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत 7 मई को कल लगभग सौ से ज्यादा बूथों पर अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजे प्रभु श्रीराम के विशाल पोस्टर देखने को मिलेI नतीजतन जहां सुबह सुबह भाजपा के बूथ पंडाल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना और आरती कर मतदान किया। यहां तक की उन बूथ में अधिकांश मतदाता भी मतदान पूर्व रामलला का पूजन करते देखे गए। दरअसल वैशाली नगर विधानसभा में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान पूर्व सभी मतदान केंद्र के समीप बनाए गए भाजपा बूथ पर प्रभु श्रीराम के विशाल पोस्टर लगाने की सोच वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की ही रही जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को अपनी विधानसभा से 1 लाख मतों के अंतर से विजयी बनाने का संकल्प लिया हुआ है और पूरे छत्तीसगढ़ में एकमात्र यह विधानसभा क्षेत्र रहा जहां बीजेपी बूथ में भी श्रीराम के पोस्टर देखने को मिले।
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि भाजपा पूरे छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों की सौगात इस बार मोदीजी को देने जा रही है। 2019 में हम एक सीट से चूक गए थे, इस बार 11 कमल की माला मोदीजी को छत्तीसगढ़ पहनाने जा रहा है। सेन ने मतदान केन्द्र के समीप बने भाजपा बूथों पर श्रीराम के बड़े पोस्टर और पूजा अर्चना को लेकर किए सवाल पर कहा कि लोग जो भी कहें मगर जनता जानती है कि अयोध्या में किसके प्रयास से रामलला विराजे हैं। लोग एक साल में अपना घर नहीं बना पाते लेकिन मोदीजी के अथक प्रयास से विशाल भव्य मंदिर बना और टेंट से प्रभु श्री राम मंदिर में विराजे हैं। यह बात भली भांति जनता भी जानती है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको ही लाएंगे। इसी परिकल्पना को साकार रूप देने वैशाली नगर के सभी बूथों में भगवान श्री राम के पोस्टर हमने लगवाए और कई मतदाताओं ने मतदान पूर्व पूजा अर्चना कर भगवन का आशीर्वाद भी लिया।