RO.NO. 13129/116
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

PM मोदी के काशी में रोड शो की तैयारी शुरू, 14 मई को वाराणसी में कर सकते हैं नामांकन

वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगे. इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. वाराणसी लोकसभा प्रबंध समिति ने बैठक करके रोड शो के रूट और तैयारी पर चर्चा की. प्रधानमंत्री के रोड शो का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा. नरेंद्र मोदी 14 मई को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसी दिन गंगा सप्तमी का शुभ संयोग भी है.

पीएम का रोड शो 13 मई की शाम को होगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. रोड शो को भव्य बनाने के लिए प्रमुख कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी दी जाएगी. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर मंगलवार को लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक हुई. इसमें रोड शो के रूट पर चर्चा की गई. साथ ही अलग-अलग सामाजिक संगठनों की भागीदारी पर भी चर्चा की गई. 2014 और 2019 में भी नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले रोड शो किया था. संगठन इस बात को तय करना चाहता है कि इस बार का रोड शो पहले से ज़्यादा भव्य होगा. पीएम लंका स्थित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यर्पण करके रोड शो शुरू करेंगे. उसके बाद अस्सी, सोनारपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएंगे.

सामाजिक सांस्कृतिक संगठन करेंगे स्वागत

सामाजिक संगठनों ने पीएम का स्वागत करने के लिए रोड शो के रूट में स्थान की मांग की है. वाराणसी के सामाजिक संगठन प्रधानमंत्री का स्वागत करना चाहते हैं. बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि कार्यकर्ता अपने शीर्ष नेता और देश के प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम के रोड शो में लाखों लोग शामिल होंगे. रोड शो के पूरे रास्ते में कई जगह पुष्प वर्षा की जाएगी तो बनारस की परम्परा के अनुरूप पारम्परिक वेशभूषा में कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का अभिवादन करेंगे.

गंगा सप्तमी के शुभ संयोग में कर सकते हैं नामांकन

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री 14 मई को वाराणसी से करेंगे.सातवें चरण के नामांकन के लिए 14 मई आख़िरी तारीख़ भी है. 14 मई को गंगा सप्तमी का शुभ संयोग है. वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन धरती पर मां गंगा का अवतरण हुआ था. नरेंद्र मोदी के रोड शो को सफल बनाने के लिए अलग अलग विधानसभाओं की बैठक बुधवार को होगी. वाराणसी के सभी 21 मंडलों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी होगी.

इस बार भी वाराणसी लोकसभा सीट पर बिल्कुल अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है और इसको लेकर आज 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में पीएम मोदी भी अपने दो दिवसीय दौरे पर 13 और 14 मई को वाराणसी में मौजूद रहेंगे. 13 मई की शाम पीएम मोदी वाराणसी में ऐतिहासिक रोड शो करने वाले हैं तो वहीं 14 मई की सुबह वह नामांकन करने जाएंगे.

इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के वाराणसी लोकसभा सीट के चुनाव प्रभारी सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि पीएम मोदी के नामांकन को लेकर काशीवासियो में बहुत ही उत्साह है. पिछले दो बार से काशी में परंपरा रही है कि काशीवासी नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार नहीं करने देते हैं, बल्कि नामांकन के पूर्व संध्या पर पीएम मोदी रोड शो करते हैं. जिसमें बूढ़े, बच्चे,जवान सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं और पीएम का स्वागत करते हैं. नामांकन के बाद प्रधानमंत्री देश के अन्य हिस्सों में चुनाव प्रचार के लिए निकल जाएंगे और काशीवासी उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएंगे.

द्विवेदी ने आगे बताया कि 14 मई को नामांकन के पहले 13 मई को पीएम मोदी का रोड शो बहुत ही बढ़िया और नयनाभिराम होने वाला है. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तो रोड शो की तैयारी में जुटे हुए हैं ही, साथ ही काशी के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाह रहे हैं.

रोड शो के रूट की दूरी 5-8 किलोमीटर तक की रहेगी

सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि रोड शो के रूट की दूरी 5-8 किलोमीटर तक की रहेगी. संभावित मार्ग BHU से होकर बाबा काशी विश्वनाथ तक जाता है तो वहीं दूसरा रास्ता कचहरी से तो तीसरा रास्ता सरदार पटेल की मूर्ति से शुरू होता है.

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में जाकर पीएम के आशीर्वाद लेने के सवाल के जवाब में सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि पीएम मोदी जी की अपार आस्था बाबा विश्वनाथ, बाबा काल भैरव और मां गंगा में है, लेकिन दर्शन करने के लिए निर्णय अंतिम समय में खुद ही करेंगे कि उन्हें कहां जाना है?

बकौल द्विवेदी- वाराणसी में पीएम मोदी को 10 लाख मतों से जिताना है. क्योंकि जहां अबकी बार 400 पार का नारा लग रहा है तो वहीं काशीवासी अपनी तरफ से 10 लाख पार का भी नारा लगा रहे हैं.

वहीं, प्रस्तावकों के सवाल के जवाब पर द्विवेदी ने बताया कि हर बार अलग-अलग विधाओं के और समाज में अलग-अलग स्थान रखने वाले लोग नरेंद्र मोदी जी के चुनाव में प्रस्तावक रहते हैं तो इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा.

पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन में देश भर के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं के आने के सवाल के जवाब में सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि पार्टी के तमाम नेताओं के अलावा तमाम प्रदेशों के एनडीए घटक दल के भी नेता इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनना चाहते हैं. इसलिए देशभर से लोगों के आने की उम्मीद है और उनका स्वागत किया जाएगा.

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13129/116

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button