सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए
नई दिल्ली
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स ने और 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा दी हैं. इन सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है. हाई स्कूल के छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 आज, 13 मई 2024 को घोषित कर दिए हैं। छात्र आधिकारिक सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट:- cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं। इस साल 12वीं कक्षा में कुल पास प्रतिशत 87.98 % है, जबकि 10वीं का 93.60 पास प्रतिशत रहा है।
20 लाख से ज्यादा छात्र पास
पंजीकृत: 2251812
उपस्थित छात्र: 2238827
पास: 2095467
पास प्रतिशत: 93.60%
CBSE Class 10 result 2024: रिजल्ट अब डिजीलॉकर पर उपलब्ध है
सीबीएसई कक्षा 10 का परिणाम अब डिजीलॉकर पर उपलब्ध है।
सीबीएसई 10वीं परिणाम 2024 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। रिजल्ट आज, 13 मई, 2024 को रिलीज़ किया गया है।
पहली बार लद्दाख के 155 स्कूलों में परीक्षा आयोजित की गई
पहली बार, सीबीएसई ने लद्दाख के 155 सरकारी स्कूलों के लिए परीक्षा आयोजित की है, जिसमें 12वीं कक्षा के 39 और 10वीं कक्षा के 116 स्कूल शामिल हैं।
सप्लीमेंट्री एग्जाम डेट आउट
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 12 सीबीएसई पूरक परीक्षा 15 जुलाई से आयोजित की जाएगी। पूरक और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा और बोर्ड छात्र से कोई ऑफ़लाइन आवेदन स्वीकार नहीं करेगा।
संस्थान वाइज रिजल्ट
सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम का लिंक cbseresults.nic.in पर सक्रिय है। संस्थान-वार सीटीएसए ने 99.23 प्रतिशत छात्रों के उत्तीर्ण होने के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है, इसके बाद जेएनवी से 98.90 प्रतिशत और केवी से 98.81 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। सरकारी सहायता प्राप्त और सरकारी स्कूलों में उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 91.42 प्रतिशत और 88.23 प्रतिशत है। स्वतंत्र स्कूलों में उत्तीर्ण प्रतिशत 87.70 प्रतिशत है।
जेंडर वाइज रिजल्ट
इस वर्ष छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.52 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष 90.68 प्रतिशत था। इस वर्ष लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.12 प्रतिशत है। पिछले साल यह 84.67 फीसदी था. लड़कियों ने लड़कों से 6.40 प्रतिशत अंक बेहतर प्रदर्शन किया है। इस वर्ष ट्रांसजेंडर छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 50 प्रतिशत है। पिछले साल यह 60 फीसदी था.
रीजन वाइज त्रिवेन्द्रम टॉप पर
आज घोषित सीबीएसई कक्षा 12 के नतीजों में, तिरुवनंतपुरम में उत्तीर्ण प्रतिशत 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक है, इसके बाद विजयवाड़ा और चेन्नई में क्रमशः 99.04 प्रतिशत और 98.47 प्रतिशत है।
स्कूल वाइज रिजल्ट
सीबीएसई ने कहा कि स्कूल-वार परिणाम स्कूलों को स्कूल की ईमेल आईडी पर उपलब्ध कराए दिए गए हैं।
इस साल पास प्रतिशत बड़ा
कक्षा 12 सीबीएसई परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 2023 में 87.33 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 87.98 प्रतिशत हो गया है। इस वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.65 प्रतिशत अंक की वृद्धि हुई है।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.
सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 के बीच हुई थीं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्र, cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in, results.gov.in, DigiLocker app और UMANG pp पर भी अपना स्कोकार्ड चेक कर सकते हैं.
Digilocker पर चेक करें सीबीएसई बोर्ड 10वीं का परिणाम
CBSE 10th, 12th Result 2024: ऐसे एक्टिव कर सकेंगे डिजिलॉकर अकाउंट
स्टेप 1: छात्रों को सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Security PIN for DigiLocker accounts of Class X and XII students to access their Digital Academic Documents' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नोटिस खुल जाएगा, इसमें 'cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse' लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: यहां, 'Get Started with Account Confirmation' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां स्कूल कोड, रोल नंबर और 6 डिजिट वाला सिक्योरिटी पिन दर्ज करके Next पर क्लिक करें.
स्टेप 6: छात्रों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, ओटीपी दर्ज करें.
स्टेप 7: आपका डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिव हो जाएगा.
डिजिलॉकर से डाउनलोड मार्कशीट वेलिड होगी या नहीं?
डिजिलॉकर से डाउनलोड की गई मार्कशीट और प्रमाणपत्रों की वैधता हार्ड कॉपी के समान ही होती है और इन्हें भविष्य के सभी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें उच्च कक्षाओं में प्रवेश भी शामिल है.