तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव का निकुम में हुआ शुभारंभ
दुर्ग-तीन दिवसीय,17,18,19 मई तक चलने वाला स्व रामचंद देशमुख प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव कार्यक्रम ग्राम निकुम पुरानी बस्ती जिला दुर्ग में लोककला के संरक्षण, संवर्धन व प्रदर्शन के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.जिसका उद्घाटन 17 मई को पूर्व विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ.कार्यक्रम की अध्यक्षता रिसाली निगम की महापौर शशि सिंन्हा ने की.कांग्रेस नेता बंटी हरमुख, तारा शर्मा, बाबूलाल देशमुख, सरपंच मुक्ति सुधाकर आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ नाचा गम्मत के शीर्ष कलाकार स्व. दाऊ रामचंद्र देशमुख, स्व. खुमान लाल साव, स्व. मदन मंदराजी, स्व. बाबु दास बोडेला, स्व. झुमुकदास बघेल, नियईक दास मानिकपुरी के तैलचित्रो पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा अपनी बहुमूल्य संस्कृति को समेटे हुए हमारी धरोहर है.नाचा गम्मत,जिसमें हमारे क्षेत्र के प्रसिद्घ कलाकारों के द्वारा उनकी हास्य अदाकारी,उनके भावपक्ष,नाचा पार्टी का उद्देश्य हमारे मानव समाज में निहित विभिन्न बुराइयों के प्रति लड़ने के लिए,आगे आने के लिए प्रोत्साहित करती है.यह सिर्फ मनोरंजन का साधन ना होकर हमारी संस्कृति के साथ साथ समाज में विभिन्न बुराइयों के ऊपर कटाक्ष करने का माध्यम भी है. उन्होंने कहा कि नाचा गम्मत धरोहर को सहेजने के लिए,हमारी आगे आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए हमारे युवा वर्ग आज परस्पर सामने आकर ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करा रहे हैं,जो निश्चित रूप से हमारे आने वाले भविष्य के लिए प्रेरणास्पद साबित होगा।