बिहार लोक सेवा आयोग ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरू

पटना- बिहार लोक सेवा आयोग ने 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 2 जून 2025 से औपचारिक रूप से चालू कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को राज्य सरकार के विभिन्न प्रशासनिक, राजस्व, पंचायती राज, कल्याण और सहकारिता विभागों में उच्च पदों पर नियुक्त किया जाता है। इस भर्ती का लक्ष्य राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 1250 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गई है। इसी दिन तक उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान भी कर सकते हैं। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा (प्री) 30 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए, हालांकि महिला उम्मीदवारों तथा आरक्षित वर्गों (जैसे SC, ST, OBC) को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
इतना लगेगा आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान सामान्य, ओबीसी एवं अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपये, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और बिहार निवासी महिला उम्मीदवारों को 150 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) अथवा ऑफलाइन चालान मोड के माध्यम से यह शुल्क जमा कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन-
सबसे पहले उम्मीदवार bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “Apply Online” सेक्शन में जाकर “BPSC 71st CCE 2025” लिंक पर क्लिक करें और अपनी बेसिक डिटेल्स के साथ नया रजिस्ट्रेशन करें।
पंजीकरण के बाद मिले यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करें।
लॉगिन के बाद आवेदन फॉर्म खोलें और अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक एवं अन्य संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक प्रमाण-पत्र स्कैन करके अपलोड करें।
श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।