राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

फरीदाबाद में एक परिवार के 6 लोगों ने एक साथ काट लीं हाथ की नसें, कर्ज में था व्यापारी

फरीदाबाद

 हरियाणा के फरीदाबाद से बड़ी खबर है. यहां पर एक घी कारोबारी ने परिवार सहित खुदकुशी की कोशिश की है. घटना में परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल, दिल्ली और हरियाणा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद  के सेक्टर-37 स्थित एक मकान का यह मामला है. यहां पर लहूलुहान हाल में दिल्ली के देसी घी के कारोबारी का पूरा परिवार मिला है. घर में कारोबारी सहित छह सदस्य रहते हैं. शुक्रवार को सभी के हाथों की नस कटी हुई मिली. घटना के बाद सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन घी कारोबारी रास्ते में ही मौत हो गई. अन्य सदस्यों की हालत गंभीर  बनी है. बताया जा रहा है कि लोन रिकवरी को लेकर कुछ लोग कारोबारी के घर पर पहुंचे थे. लगातार गुरुवार को ये सूदखोर यहां आ रहे थे और इसी से परिवार डरा हुआ.

बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को सूदखोर घर के बाहर तैनात गार्ड को किडनैप करके ले गए थे और उससे परिवार के लोगों का नंबर मांग रहे थे. दरअसल, सूदखोरों से बचने के लिए कारोबारी ने घर पर दो शिफ्ट में गार्ड तैनात किए थे. फिलहाल, पुलिस की दो टीमें दिल्ली में सूदखोरों की तलाश में कर रही है. उधर, घायलों का  निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा कि   दिल्ली के चांदनी चौक में घी के बड़े कारोबारी की दुकान है. बताया जा रहा है हाउस लोन ना भरने पर रिकवरी टीम उनके घर पर आई थी.

दोस्त नहीं पहुंचता तो सभी की हो जाती मौत 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल अनिरुद्ध गोयल का एक दोस्त उन्हें काफी समय से फोन कर रहा था। जब वह फोन नहीं उठाया तो आशंका में वह उसके घर पहुंचा तो देखा कि सभी खून से लथपथ हैं। इसके बाद उन्होंने शोर मचाते हुए पहले पड़ोसियों को जगाया, फिर डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक श्याम गोयल के शव को कब्जे में लेकर बीके अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। थाना प्रभारी सराय ख्वाजा के प्रभारी ने बताया कि साधना गोयल और निधि गोयल की हालत गंभीर बनी है। पुलिस जांच में जुटी है। 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button