RO.No. 13047/ 78
खेल जगत

NEP vs NED: नीदरलैंड ने नेपाल को छह विकेट से हराया

 डलास

टी20 विश्व कप 2024 के सातवें मैच में नीदरलैंड का सामना नेपाल से था। यह मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। स्पिनर टिम प्रिंगल और लोगन वान बीक की शानदार गेंदबाजी की बदौलत नीदरलैंड ने नेपाल को 106 रन पर समेट दिया। जवाब में नीदरलैंड ने मैक्स ओ'डॉड के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 18.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रिंगल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ग्रुप-डी में नीदरलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है। उसके और द. अफ्रीका के दो-दो अंक हैं। वहीं, बांग्लादेश की टीम ने अभी तक अभियान की शुरुआत नहीं की है। नेपाल चौथे और श्रीलंका पांचवें स्थान पर है।

नेपाल की पारी
नीदरलैंड ने टॉस जीतकर नेपाल को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। चार ओवर के अंदर ही नेपाल की ओपनिंग जोड़ी कुशल भुरतेल (7), आसिफ शेख (4) को टिम प्रिंगल और वॉन बीक ने विदा कर दिया। पावरप्ले में नेपाल ने दो विकेट पर सिर्फ 29 रन बनाए। अनिल साह (11) ने दो चौके जरूर लगाए, लेकिन प्रिंगल ने उन्हें भी आउट कर दिया। 9.1 ओवर में नेपाल ने 50 रन पूरे किए। कप्तान रोहित पाउडेल एक छोर से जमे थे। 10वें ओवर में वान मीकरन ने कुशल मल्ला (9) को भी विदा कर दिया।

इसके बाद दीपेंद्र सिंह एयरी को बास डी लीडे ने पवेलियन भेजा। वह नौ रन बना सके। वहीं, मीकेरन ने सोमपाल कामी (0) और लीडे ने करण केसी (17) को आउट किया। प्रिंगल ने अपना तीसरा शिकार कप्तान रोहित पौडेल को बनाया। वह टीम के सर्वोच्च रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 37 गेंद में 35 रन की पारी खेली। वहीं, वान बीक ने अभिनाश बोहारा (0) को आउट कर नेपाल की पारी 19.2 ओवर में 106 रन पर समेट दी।

नीदरलैंड की पारी
107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। माइकल लेविट एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैक्स ओडॉड और विक्रमजीत सिंह ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई। विक्रमजीत 22 रन बनाकर आउट हुए। साइब्रांड एंगलब्रेक्ट 14 और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स पांच रन बनाकर आउट हुए। आखिर में मैक्स ओडॉड और बास डी लीडे ने नाबाद रहकर नीदरलैंड की टीम को जीत दिलाई। मैक्स ने 48 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन और डी लीडे ने 10 गेंद में 11 रन की पारी खेली। नेपाल की ओर से सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह और अभिनाश को एक-एक विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
नेपाल: कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल साह, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल।

नीदरलैंड: माइकल लेविट, मैक्स ओ'डॉउड, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), तेजा निदामानुरु, लोगन वान बीक, टिम प्रिंगल, पॉल वान मीकेरेन, विवियन किंग्मा।

नेपाल की टीम पहली बार टी20 विश्व कप खेल रही है। वहीं, नीदरलैंड आईसीसी टूर्नामेंट्स में उलटफेर करने में माहिर है। नेपाल की टीम ने क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर इस टी20 विश्व कप के लिए टिकट हासिल किया था। इसके बाद नेपाल में जमकर जश्न मनाया गया था। वहीं, नीदरलैंड की टीम को 2022 टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला था। वह डायरेक्ट क्वालिफाई करने वाली टीमों में से एक रही थी। हालांकि, प्रैक्टिस मैचों में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

कनाडा के खिलाफ वार्म अप मैच में नेपाल की बैटिंग खराब रही थी, जबकि नीदरलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ वार्म अप मैच में हार गई थी। ग्रुप-डी में नेपाल और नीदरलैंड के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मैच खेले गए हैं। इनमें से सात मुकाबले नीदरलैंड ने और पांच मैचों में नेपाल की टीम ने जीत हासिल की है।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button