RO.No. 13028/ 149
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

मंदिर परिसर में बछड़े का कटा सिर फेंकने के मामले में दो और आरोपितों के घरों पर चला बुलडोजर, पुलिस प्रशासन हुआ सख्त

रतलाम/जावरा
रतलाम जिले के जावरा नगर में स्थित जागनाथ मंदिर परिसर में बछड़े का कटा सिर फेंकने के मामले में पुलिस द्वारा बारिकी से जांच की जा रही है। वहीं रविवार दोपहर भारी पुलिस दल की उपस्थिति में दो और आरोपितों नौशाद व शहारूख के भी घरों को भी बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। दो दिन पहले दो अन्य आरोपितों सलमान व शाकिर के घरों पर भी बुलडोजर चलाए गए थे। अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि 13 व 14 जून की दरमियानी रात दो से तीन बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मंदिर परिसर में गोवंश का अवशेष फेंका गया था। खबर फैलने पर शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में लोग व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मंदिर पर पहुंचे थे। घटना को लेकर लोगो में रोष फैल गया था तथा जावरा नगर बंद करा दिया था। इस दौरान पथराव की घटना भी हुई थी तथा तनाव की स्थित बन गई थी।

पुलिस ने मोर्चा संभाल कर आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तीतर-बितर किया था। डीआइजी मनोजकुमार सिंह, एएसपी राकेश खाका, कलेक्टर राजेश बाथम आदि ने जावरा पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के साथ ही भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया था। मामलें में जावरा शहर थाने पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों व तकनीकी सहायता से आरोपितों का पता लगाकर आरोपित 24 वर्षीय सलमान मेव पुत्र मोहम्मद मेव निवासी मेवातीपुरा जावरा व 19 वर्षीय शाकिर कुरैशी पुत्र शाहिद कुरैशी निवासी जेल रोड जावरा को गिरफ्तार किया था।

उसी दिन उनके अवैध निर्माण तोड़ दिए गए थे। वहीं पूछताछ के बाद देर रात 40 वर्षीय नौशाद कुरैशी पुत्र उर्फ भूरे खां कुरैशी निवासी जूना कबाड़ा जावरा व 25 वर्षीय शाहरुख पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी अरब साहब कालोनी जावरा को भी गिफ्तार किया गया था। चारों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई के पुलिस ने कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा था। कलेक्टर ने तीनों को तीन-तीन माह के लिए एनएसए के तहत जेल भेजने के आदेश दिए थे।

इसके बाद शनिवार को चारों को उज्जैन की भेरूगढ़ जेल भेज दिया गया
वहीं हिंदू संगठनों ने शनिवार रात आठ बजे बैठक आयोजित कर आरोपितों का जावरा नगर में जुलूस नहीं निकलने तथा बाद में पकड़े गए आरोपित नौशाद व शाहरूख के मकान नहीं तोड़ने पर नाराजी जताई थी।रविवार दोपहर जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी दल के साथ बुलडोजर लेकर पहले नौशाद के घर पहुंचे। आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया, इसके बाद उसका मकान ध्वस्त किया गया। वहां से दल शाहरूख के घर के बाहर पहुंचा तथा आसपास के लोगों को हटाकर उसके घर भी बुलडोजर चला दिया।

जावरा में शांति, पुलिस बल तैनात
जावरा में शांति व्यवस्था बनी हुई है। कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात है। पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए है। वहीं लोगों का कहना है कि घटना के पीछे कोई बड़ा षडयंत्र है। असल षडयंत्रकारी जो भी हो, उनका पता लगाकर उन्हें भी उजागर किया जाए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में पता चला कि आरोपित शाहरुख ने सलमान व शाकिर को गोवंश का सिर फेंकने के लिए 1500 रुपये दिए गए थे। शाहरुख को किसने रुपये दिए, इसकी भी जांच होना चाहिए। पुलिस आरोपितों के बैंक खातों व उनके अन्य किन लोगों से संबंध है, इसकी भी जांच कर रही है। एटीएस भी जांच में जुटी है।साथ ही आरोपित के घर लगे सीसीटीवी कैमरे का पुलिस ने डीवीआर भी जब्त किया है। उसकी जांच कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसके घर कौन लोग आते-जाते थे।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button