शुभंकर इटालियन ओपन गोल्फ में संयुक्त सातवें स्थान पर
रोम
भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा शुरुआती दो दौर में एक समान 68-68 का कार्ड खेलने के बाद इटालियन ओपन में संयुक्त सातवें स्थान पर है।
पेरिस ओलंपिक का टिकट पक्का कर चुके शुभंकर ने दूसरे दौर में दो बोगी के मुकाबले पांच बर्डी लगाई। इससे पहले शुरुआती दौर में उन्होंने दो बोगी के मुकाबले तीन बर्डी और एक ईगल लगाई।
इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय ओम प्रकाश चौहान 72 और 71 का कार्ड खेलने के बाद कट में जगह बनाने से चूक गये।
अदिति डोऊ चैम्पियनशिप में कट से चूकीं
मिडलैंड
भारतीय गोल्फर अदिति अशोक और उनकी थाईलैंड की जोड़ीदार पजारी अन्नारूकर्ण एलपीजीए टूर की डोऊ चैम्पियनशिप गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में चार अंडर 66 के अच्छे कार्ड के बावजूद कट हासिल करने से चूक गयीं। भारत और थाईलैंड की इस जोड़ी ने क्रमश: 72 और 66 के कार्ड बनाये जिससे दोनों संयुक्त 59वें स्थान पर थीं। लेकिन इससे यह जोड़ी कट से चूक गयी जो सात अंडर पर था। पांच जोड़ियां लीडरबोर्ड में शीर्ष पर रहीं।