राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

दिन दहाड़े बंद घरो में ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह ने दर्जन से अधिक चोरियों का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

शहडोल

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन, शहडोल डी.सी. सागर (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल रेन्ज शहडोल सुसविता सोहाने (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिहं पंवार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा तथा टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिन दहाड़े बंद घरो में ताला तोड़कर चोरी करने वाले अंतर्जिला गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात कुल कीमती 1,40,000 रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 27.07.24 को रिपोर्टकर्ता मुन्नेलाल साहू पिता बिहारीलाल साहू उम्र 51 साल निवासी ग्राम बकेली अनूपपुर द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि दिनांक 27.07.24 के दिन में बकेली ग्राम अंतर्गत नेशनल हाईवे 43 रोड किनारे स्थित घर से जब वह अपनी पत्नी को मोटर सायकल से कन्या शाला खाना बनाने के लिए छोड़ने घर पर ताला लगाकर गया था, इस बीच अज्ञात चोरो द्वारा पीछे की बाऊण्ड्रीवाल से कूदकर कूदकर अंदर बेडरूम में लगे ताला को तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी कुल कीमती 1,40,000 रूपये चोरी कर ले गया है जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 361/24 धारा 331(3), 305 (ए) बीएनएस पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गयी।

पुलिस द्वारा घटनास्थल से जप्त महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्यों, आस पास के सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं मुखबिर से प्राप्त जानकारियो के आधार पर दिन दहाड़े बंद मकान में ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी मनोज मरावी पिता ओमप्रकाश मरावी उम्र 28 साल निवासी ग्राम सकोला थाना चचाई जिला अनूपपुर एवं सुरेन्द्र धुर्वे उर्फ महेश पिता गोरेलाल धुर्वे उम्र 55 साल निवासी ग्राम कंचनपुर थाना सोहागपुर जिला शहडोल को पकड़ा जाकर वारदात का खुलासा किया। जिसमें आरोपियो से चोरी की वारदात में प्रयुक्त बिना नम्बर की काले रंग की टी.वी.एस. अपाचे मोटर सायकल, ताला तोड़ने में प्रयुक्त प्लास्टिक की मूठ वाला बड़ा पेचकस जप्त किया गया। पूछताछ में पकड़े गये आरोपी मनोज मरावी ने सोने की दो अंगूठिया, चांदी का करधन सुनील गुप्ता निवासी ग्राम चकौड़िया थाना जैतपुर जिला शहडोल को बेचना बताया एवं आरोपी सुरेन्द्र उर्फ महेश धुर्वे द्वारा चोरी का 06 नग सोने के लाकेट, एक चांदी का करधन, एक जोड़ी चांदी की मेहन्दी शारदा सोनी निवासी बुढार जिला शहडोल को बेचना बताया जो पुलिस द्वारा चोरी का माल खरीदने के आरोप में सुनील कुमार गुप्ता पिता सूर्यभान गुप्ता उम्र 38 साल निवासी चकौड़िया थाना जैतपुर जिला शहडोल

एवं शारदा उर्फ सुनील कुमार सोनी पिता जगदीश प्रसाद सोनी उम्र 54 साल निवासी वार्ड न. 03 बुढार जिला शहडोल को गिरफ्तार कर आरोपियो से उक्त सोने चांदी के जेवर एवं नगदी कुल 1,40,000 रूपये जप्त किया गया है। पुलिस की पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियो ने विगत दो से तीन माह की अवधि में जिला अनूपपुर, जिला शहडोल एवं जिला डिण्डौरी के मकानो में दिन में ताला तोड़कर चोरी किये जाने की वारदात का खुलासा किया है जिसमें आरोपियों ने बताया कि वह बिना नम्बर की मोटर सायकल से दिन में गांव गांव घूमकर ऐसे मकानो को टारगेट करते थे जिनमें दिन में ताला लगा होता था और एक आरोपी चालू हालात में मोटर सायकल रखता जबकि दूसरा आरोपी बड़े बड़े पेचकस की मदद से ताला को तोड़कर घर के अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी किया करते है। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियो ने थाना रामनगर के अपराध क्रमांक 266/24 धारा 331(2), 305 (ए) बीएनएस में ग्राम मलगा में दिनांक 10.07.24 को दिन में ताला लगे रानू लोनी के बंद मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर चोरी करने, थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध क्रमांक 360/24 धारा 331(3),305 (ए) बी.एन.एस. में ग्राम मानपुर टिकरीटोला में दिनांक 23.07.2024 को दिन में फरियादी राजू प्रसाद कोल के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने, थाना कोतमा के अपराध क्रमांक 374/24 धारा 331(3), 305 (ए) बी.एन.एस. में ग्राम ठोडहा कोतमा में दिनांक 31.07.2024 को दिन में ताला लगे बंगला विश्वकर्मा के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने, थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध क्रमांक 186/24 धारा 331 (3), 305 (ए) बी.एन.एस. ग्राम जुहिली में दिनांक 02.07.2024 को दिन में मनीराम सिहं पेन्द्रो के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने थाना करनपठार के अपराध क्रमांक 139/24 धारा 331(3),305 (ए) बी.एन.एस. में ग्राम खाल्हेदूधी में दिनांक 26.07.24 को दिन में फरियादी दुर्गेशलाल नदा के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने का खुलासा हुआ है। इसके साथ ही आरोपियो ने जिला शहडोल एवं जिला डिण्डौरी के 06 मकानो में दिन के समय ताला तोड़कर चोरी करने की वारदातों का खुलासा किया है। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार चारो आरोपियो का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन, शहडोल डी.सी. सागर (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिला शहडोल एवं जिला अनूपपुर के संबंधित थानो की पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर आकर पकड़े गये आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही जारी है।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिहं पंवार द्वारा दिन में बंद पड़े मकानो में चोरी करने वाले अंतर्जिला गिरोह के पर्दाफाश के लिए टी.आई. कोतवाली अनूपपुर निरीक्षक अरविन्द जैन एवं उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, सउनि. संतोष वर्मा, प्र.आर. 150 राजेश कंवर, प्र.आर. 172 रीतेश सिहं, प्र. आर. राजेन्द्र अहिरवार (सायबर सेल), आरक्षक पंकज (सायबर सेल), आर. राजेन्द्र केवट (सायबर सेल), म.आर. 452 अंकिता सोनी, आर. 428 अनूप पुषाम, आर. 203 प्रवीण कुमार, आर. 515 मोहन जमरा, आर. 352 मोहित यादव, आर. 544 सचिन पटेल सहित सम्पूर्ण टीम को पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button