छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

सेक्टर 06 और सेक्टर 11 खुर्सीपार में स्थित भिलाई इस्पात विकास विद्यालयों के संचालन की जिम्मेदारी ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन को सौंपी गयी

ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन,अक्षय पात्र फाउंडेशन की एक सहयोगी संस्था है

भिलाई-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित सेक्टर 06 और सेक्टर 11 खुर्सीपार में स्थित भिलाई इस्पात विकास विद्यालयों के संचालन की जिम्मेदारी सेल-बीएसपी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार द्वारा, अक्षय पात्र और ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन (अक्षय पात्र फाउंडेशन की एक सहयोगी संस्था) के रीजनल प्रेसिडेंट स्वामी व्योमपाद को 11 अक्टूबर, 2024 को भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, सेक्टर 06 में सौपी गई।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र एवं अक्षय पात्र की सहयोगी संस्था ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन के बीच, विगत महींने एक एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग) साइन किए गया था। इस एमओयू के अनुसार भिलाई इस्पात विकास विद्यालय स्कूलों के सम्पूर्ण प्रबंधन का कार्य, देशव्यापी संस्था अक्षय पात्र फाउंडेशन की एक सहयोगी संस्था “ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन” द्वारा संचालित किया जाएगा। मान्यता प्राप्त यह संस्था, त्रिपुरा बेंगलुरु, हैदराबाद, भुवनेश्वर सहित कई शहरों में भी शिक्षण संस्थानो का संचालन कर रही है, इसलिए इस संस्था को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

इस दौरान कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भिलाई इस्पात विकास विद्यालयों से निकलने वाले छात्रों में नैतिकता और मूल्यों की भावना हमेशा बनी रहेगी। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन इन विद्यालयों को चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा।

क्षेत्रीय अध्यक्ष (अक्षय पात्र एवं ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन) व्योमपद दास ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बीआईवीवी स्कूल सफलतापूर्वक संचालित हों। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और ईमानदारी से काम करेंगे ताकि हम इस जिम्मेदारी को पूरा कर सकें।

सेक्टर 6 एवं सेक्टर 11 खुर्सीपार में स्थित भिलाई इस्पात विकास विद्यालय को भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा प्रारंभ किया गया था। सेक्टर 6 स्थित भिलाई इस्पात विकास विद्यालय को 7 जुलाई 2007 एवं सेक्टर 11 खुर्सीपार में स्थित भिलाई इस्पात विकास विद्यालय को 30 अप्रैल 2011 में प्रारंभ किया गया था। यह दोनों स्कूल कमजोर वर्ग के निर्धन बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम में एक बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से खोले गए थे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन नायर ने स्वागत भाषण दिया। महाप्रबंधक (शिक्षा) सुश्री शिखा दुबे ने कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व पर संक्षिप्त जानकारी दी। एचएम (बीआईवीवी-11) श्री बाला सुब्रमण्यम ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा किया गया और कार्यक्रम का संचालन सुश्री मंजरी द्वारा किया गया।

भिलाई इस्पात विकास विद्यालय (बीआईवीवी) की शुरुआत सेक्टर-6 के अंतर्गत सेक्टर क्षेत्र और मरोदा, रिसाली के वार्डों को सम्मिलित किया गया था। इस स्कूल में सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षा दी जाती है। प्रत्येक कक्षा में 25 विद्यार्थी हैं, जिसमें 15 लड़कियां और 10 लड़के शामिल थे। वर्तमान में प्रत्येक कक्षा की संख्या 25 से बढ़ाकर 40 कर दी गई है, जिसमें 24 लड़कियां और 16 लड़के शामिल होंगे। अब स्कूल का संचालन ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। भिलाई इस्पात विकास विद्यालय में बीपीएल परिवारों के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल बस की सुविधा केवल सेक्टर-6 के छात्रों के लिए उपलब्ध कराई गई।

सेक्टर-11 में बीआईवीवी स्कूल की शुरूआत सत्र 2011-12 से हुआ। यहाँ स्कूल से 1 किमी की परिधि के वार्ड को शामिल किया गया है। बीआईवीवी स्कूल में शिक्षा, युनिफॉर्म, किताबें, स्टेशनरी आदि सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। आठवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इन विद्यार्थियों को ग्यारहवीं से आगे की पढ़ाई के लिए सेक्टर-7 व सेक्टर-10 के स्कूलों में दाखिला दिया जाता है।

इस अवसर पर, भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन नायर, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, उप महाप्रबंधक (टीएसडी)  मनीष पन्त, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कुमार कामड़े तथा उप प्रबंधक (सीएसआर)के के वर्मा मौजूद रहे। साथ ही बीएसपी शिक्षा विभाग की ओर से प्रधानाध्यापक (बीआईवीवी सेक्टर-11) श्री बाला सुब्राम्नयम, प्रधानाध्यापिका (बीआईवीवी सेक्टर-6) श्रीमती पद्‌मजा नंदकुमार उपस्थित थीं। साथ ही अक्षय पात्र की ओर से रीजनल प्रेसिडेंट (अक्षय पात्र एवं ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन) स्वामी व्योमपाद दास, अनुराग पनवरिया, श्रीमती वृंदा अनिल कुमार, श्रीमती मंजरी उपस्थित थीं।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button