छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
मेहर समाज की मांग पर वार्ड 20 सुरडुंग में अतिरिक्त कक्ष का होगा निर्माण

जामुल:- नगर पालिका जामुल में प्रत्येक समाज एवं सामाजिक संगठनों के लिए विकास कार्य किये जा रहे है । मेहर समाज की मांग पर वार्ड 20 सुरडुंग में अतिरिक्त कक्ष हेतु भूमि पूजन किया गया । नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि सामुहिक दायित्व ऐसा विषय है जिसमें सभी वर्गो के लिए अपेक्षा अनुरूप कार्य करना होता है । इसी क्रम में मेरे द्वारा स्वयं की अध्यक्ष निधि से अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति दी गई है जो कि तीन लाख रूपये की लागत से बनेगा। उन्होंने कहा मेरा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि मैं अपनी क्षमता के अनुरूप प्रत्येक वर्ग एवं समाज के लिए कार्य करूं। शीघ्र ही यह अतिरिक्त कक्ष मेहर समाज को समर्पित होगा भूमि पूजन के अवसर पर पार्षद अहिल्या वर्मा, वरिष्ठ जन तुलाराम टंडन, आत्मा राम वर्मा, विशेश्वर वर्मा, संत रविदास समाज के सुनील राकेश, दीपक दक्षिणे, अनिल, तेजराम, अजीत राकेश, रोहित राकेश, अमृत सहित सभी सामाजिकगण उपस्थित थे ।