RO.NO. 13129/116
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

झारखंड-पूर्व सीएम रघुवर दास के आने से सियासत में उलटफेर, JMM छोड़ BJP में शामिल होंगे पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां

रांचीः

झारखंड में रघुवर दास की वापसी के बाद अब सियासत गरमाने लगी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा से चंपाई सोरेन जैसे नेता के भाजपा में शामिल होने के बाद कई कद्दावर झामुमो नेताओं को लाने की कवायद शुरू हो गई है।

झामुमो के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री सह तीन बार के विधायक रहे दुलाल भुइयां जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाले हैं। उनको भाजपा में लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के बीच दुलाल भुइयां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ पूर्व सीएम रघुवर दास की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने साफ कहा कि रघुवर दास से एक-दो बार की बात हो चुकी है। अब रघुवर दास जिस दिन पार्टी में शामिल करने का इशारा कर देंगे, उसी दिन भाजपा का दामन थाम लेंगे। दुलाल कहते हैं कि रघुवर दास पुराने राजनीतिक साथी रहे हैं। उनके साथ पहले भी काम करने का अनुभव रहा है।

जेएमएम से काफी दिनों से नाराज चल रहे हैं दुलाल भुइयां
बताया जाता है कि दुलाल झामुमो से नाराज चल रहे हैं। उनका कहना है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के वक्त पार्टी में कार्यकर्ताओं की इज्जत थी, लेकिन अब वे बीमार चल रहे हैं। ऐसे में अब पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं को इज्जत नहीं मिलती है। उन्हें दरकिनार कर दिया जाता है।

बेटे के साथ बीजेपी का दामन थामेंगे दुलाल भुइयां
दुलाल भुइयां के साथ कई झामुमो कार्यकर्ता भी भाजपा का दामन थामने वाले हैं। इसी के साथ दुलाल के बेटे विप्लव भुइयां भी भाजपा में शामिल होंगे। काफी प्रयास के बाद भी झामुमो में दुलाल भुइयां के बेटे को टिकट नहीं मिल सका था। इसलिए वे उस समय से नाराज चल रहे थे। अब जुगसलाई विधानसभा सीट को लेकर दुलाल भुइयां अपना समीकरण जोड़ रहे हैं और खुद का और अपने बेटे का भविष्य भाजपा में देख रहे हैं।

आजसू पार्टी से नीरू शांति भगत का इस्तीफा
उधर, विधानसभा चुनाव 2024 में लोहरदगा से एनडीए प्रत्याशी रहीं पत्नी नीरू शांति भगत ने आजसू पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आंदोलनकारी पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत ने आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को अपना इस्तीफा भेजा है।नीरू शांति भगत जेएमएम का दामन थाम सकती हैं। नीरू शांति भगत की हेमंत सोरेन से मुलाक़ात हो चुकी है । माना जा रहा है कि वो जेएमएम ज्वाइन कर सकती हैं।

आजसू नेताओं पर नीरू शांति भगत ने लगाए कई आरोप
नीरू शांति भगत ने अपने इस्तीफे में पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नीरु शांति भगत ने आजसू पार्टी के पदाधिकारियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वो बिना किसी राग द्वेष-भेदभाव के आजसू पार्टी के सभी पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को अपनी बोल-चाल, बात-व्यवहार और लेखनी में भद्रता और सौम्यता लाने का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13129/116

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button