राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

बागपत में हादसा, भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर वॉच टावर गिरा , 25 श्रद्धालु घायल, 7 की मौत

बागपत

उत्तर प्रदेश के बागपत में जैन समुदाय के निर्वाण महोत्सव के दौरान मंगलवार (28 जनवरी) को बड़ा हादसा हो गया। बागपत जिले में 'आदिनाथ निर्वाण लाडू महोत्सव' के दौरान लकड़ी का मंच ढहने से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 80 से अधिक श्रद्धालु मलबे में दब गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। बचाव–राहत कार्य जारी।जानकारी के अनुसार, यह भयावह हादसा बड़ौत शहर के गांधी रोड इलाके में मानस्तंभ परिसर में हुआ। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और घायल श्रद्धालु मदद के लिए चिल्लाने लगे। करीब 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़ियां अचानक टूट गईं। इससे कई श्रद्धालु एक दूसरे के ऊपर गिरते चले गए। इनमें से अब तक 7 की मौत हो गई। इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लगा है।

हादसे के बाद भगदड़ जैसे हालात हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 80 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। उन्होंने बताया कि जैन धर्म के भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर मान स्तम्भ परिसर में लकड़ी से बना पैड ढह गया। हादसे में 80 से अधिक श्रद्धालु उसके नीचे दबने से घायल गए। फिलहाल, उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

इस घटना के कारण घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और कई श्रद्धालु घायल हो गए। बचाव कार्य जारी है और अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

खून से लथपथ जैन श्रद्धालुओं को अस्‍पताल भ‍िजवाया जा रहा है। एम्बुलेंस न मिलने से ई रिक्शा में बैठाकर घायलों को इलाज के लिए भेजा जा रहा है। सूचना पर बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर भी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। मौके पर अफरातफरी मची है। यह दर्दनाक हादसा बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड पर हुआ है।
पुलिस ने बताया, घायलों को बड़ौत सीएचसी और कुछ को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। बागपत जिला अस्पताल अलर्ट कर दिया गया है। चिकित्सक ओर पुलिस जिला अस्पताल में एमरजेंसी के लिए तैयार है। एसपी ओर दो थानों की फोर्स घटना स्थल पर मौजूद है।

वॉचटावर गिर गया था

बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है, 'बड़ौत में जैन समुदाय के लड्डू महोत्सव कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद वॉचटावर गिर गया। इस घटना में लगभग 20-25 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 2-3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

सीएम योगी ने दिए निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बागपत जिले में हुए इस हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिये हैं और इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

 

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button