RO.NO. 13073/99
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

गणपति विहार फेज 4 के “सहयोग संगठन” का कार्य प्रशंसनीय

दुर्ग-स्थानीय गणपति विहार फेज 4 में निवासियों द्वारा बनाए गए सहयोग संगठन की अपनी अलग कार्यशैली है जो न केवल प्रशंसनीय है बल्कि प्रेरक भी है।पर्यावरण के प्रति जुझारूपन और जिद यहां देखने को मिलती है।गणपतिविहार फेज 4 में गत वर्ष बड़े पैमाने पर पौधे लगाए गए हैं।सबसे प्रमुख बात यह कि सारे पौधे सुरक्षित हैं और बढ़ रहें हैं।पौधों की जानवरों से बचना भी आसान नहीं है,सभी लोग लगातार ध्यान देते हैं।पानी डालने से लेकर खाद और ट्री गार्ड पर निरंतर ध्यान दिया जाता है।

विशेष यह कि लोगों के जन्मदिन पर पौधे लगाए जाते हैं,जो अनोखा उपहार है जिसे सब मिलकर मनाते हैं। संगठन कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यों में भी सहभागिता करता है।संगठन के भागवत वर्मा पर्यावरण के लिए समर्पित व्यक्ति हैं उनकी केवल कॉलोनी में ही नहीं आसपास के अंचल में भी उनकी ख्याति है और कई सामाजिक संगठनों द्वारा वे सम्मानित किए जा चुके है।वे सभी को पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रेरित करते रहते हैं। इस अभियान में गंधर्व जी,प्रदीप अमृत,निश्चय साहू,रघुनंदन चनप,कामदेव साहू,शरद साहू,चिंतामणि जी,प्रेमलाल साहू आदि की बड़ी टीम है जो लगातार सक्रिय रहती है। प्लास्टिक मुक्त वातावरण और स्वच्छता के लिए भी संगठन कार्य कर रहा हैं।

आज की युवा पीढ़ी के लिए यह अनुकरणीय है ,संगठन के अधिकांश सदस्य बीएसपी में कार्यरत है या वहां से सेवा निवृत हो गए हैं।उन सभी के संकल्प और जज्बे की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

Dinesh Purwar

RO.NO. 13073/99

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button