RO.NO. 13129/116
राजनीति

कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे संत नहीं, बल्कि सेलिब्रिटी हैं, उनका ज्ञान शास्त्र सम्मत नहीं

भोपाल

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री संत नहीं, बल्कि सेलिब्रिटी हैं. इसी के साथ उन्होंने कई आरोप भी लगाए. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कहना है कि सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी करना कांग्रेस की पुरानी आदत है.

उल्लेखनीय है कि बागेश्वर धाम में 251 कन्याओं के विवाह की तैयारी चल रही है. वहीं, कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन भी होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने अनुयायियों को भी आमंत्रित किया है.

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा "धीरेंद्र शास्त्री को सनातन के बारे में कुछ पता नहीं हैं. वह जिस प्रकार की बातें करते हैं, बच्चों जैसी हरकते हैं." मीडिया से चर्चा में कांग्रेस नेता ने कहा "नेता इतना दया का पात्र है कि जहां भी भीड़ देखता है उसे लगता है यह तो हमारा वोट बैंक है और इससे उनकी सच कहने की क्षमता ही खत्म हो जाती है. इसी धर्मांधता के चलते वे भी उनके पास जा रहे हैं." कांग्रेस नेता के इस बयान से हड़कंप मच गया है.

मुख्यमंत्री बोले- कांग्रेस की स्थिति और और खराब होगी

कांग्रेस नेता मुकेश नायक के बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "कांग्रेस नेताओं को साधु-संतों, सनातन और हिंदू भाई-बहनों को लेकर गलत बोलने में हमेशा मजा आता है. कांग्रेस नेता हमेशा इनको लेकर टिप्पणियां करते हैं और यही वजह है कि कांग्रेस लगातार रसातल में जा रही है. कांग्रेस की स्थिति और भी खराब होगी." गौरतलब है कि बागेश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा तैयार किए जा कैंसर हॉस्पिटल की 23 फरवरी को आधारशिला कार्यक्रम में पीएम मोदी और 26 फरवरी को 251 बेसहारा कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सहित देशभर के बड़े साधु संत शामिल होंगे.

'धीरेंद्र शास्त्री को शास्त्रों का ज्ञान नहीं'- कांग्रेस प्रवक्ता
इसी दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने पं
डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संत नहीं बल्कि सेलिब्रिटी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को शास्त्रों का ज्ञान नहीं है. वे अपनी कथाओं में जो दावे कर रहे हैं, वह शास्त्रों के मुताबिक गलत हैं.

मुकेश नायक का कहना है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महाराष्ट्र से अपनी कथा अधूरी छोड़कर आना पड़ा है. महाराष्ट्र में वैज्ञानिकों के सवालों का पंडित दिन कृष्ण शास्त्री के पास कोई जवाब नहीं था, इसलिए उन्हें बैरंग लौटना पड़ा.

सनातन धर्म का अपमान कांग्रेस की पुरानी आदत- बीजेपी
मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी राजपाल सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस के आरोपों पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया. उन्होंने कहा है कि वह ऐसे संत हैं, जिनके विश्व भर में लाखों अनुयायी हैं. कांग्रेस हमेशा से सनातन धर्म के विरोध में बयान देती आई है. कांग्रेस के प्रवक्ता ने इस बार कोई नई बात नहीं की है.

कांग्रेस ने इन मुद्दों को उठाया
कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के कुछ अंश का वीडियो वायरल करते हुए कहा कि उन्होंने भगवान श्री राम के पिता के बारे में कुछ ऐसी बात कही है जो किसी भी ग्रंथ में उल्लेखित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को शास्त्रों का ज्ञान नहीं है. मुकेश नायक ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र को लेकर दिए गए बयान पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ में स्नान नहीं करने वालों को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जो देशद्रोही बताया है, वह भी गलत है.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13129/116

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button