नारी सशक्तिकरण से ही राष्ट्र सशक्त होगा :: डॉ स्मिता
श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में महिला दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम हुए आयोजित

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में विभिन्न आयोजन किए गए।विश्वविद्यालय के ऑडीटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण पर संवाद कार्यक्रम के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिन्होंने खूब तालिया बटोरी। इसमें महिला प्राध्यापकों,कर्मियों के साथ ही बड़ी संख्या में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एक ही रंग के परिधान में आज महिलाओं ने स्वयं को संकल्पित किया कि वे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम पर तेजी से कार्य करेंगी और अपने कर्तव्यों को मूर्तरूप देंगी।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ स्वर्णली दास पॉल ने बताया कि इस वर्ष की थीम महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए तेजी से प्रगति करने की अपील करती है,यह लोगों ,सरकारों,संगठनों को महिलाओं के उत्थान में,समान अवसर प्रदान करने और भेदभाव समाप्त करने की दिशा में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रेरित करती है।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ स्मिता सिलेट ने कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल व्यक्तिगत विकास तक सीमित नहीं है बल्कि यह समाज और राष्ट्र की उन्नतिका मूल आधार भी है।महिलाओं की सुरक्षा,शिक्षा,स्वास्थ्य और आर्थिक स्वतंत्रता को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने व्यापक नीतिगत पहल की है,जिनका सीधा लाभ महिलाओं को मिल रहा है।विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार एवं लघु उद्योग से जोड़ने का प्रयास किया गया है जिससे वे अपने पारंपरिक ज्ञान और कौशल का उपयोग कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके।
संवाद कार्यक्रम में डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ श्रुति तिवारी,छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ प्राची निमजे सहित छात्राओं ने सहभागिता दी।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आई पी मिश्रा एवम कुलपति डॉ झा ने भी अपने संदेश में महिला दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिन्होंने खूब तालिया बटोरी।