
रायपुर -दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में दिनांक 08 मार्च 2025 को भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर कार्यरत महिला रेल कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के निर्देशन में महिला रेल कर्मियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा गया। उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं पर चर्चा की गई भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर स्थित टिकट काउंटर पर आज सभी महिला कर्मियों के द्वारा टिकट काउंटर संभाला गया। यात्रियों को टिकिट दिए।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद एवं अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती शिखा सिंह के द्वारा महिला रेल कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। उनके द्वारा परिवार एवं रेलवे के बीच सामंजस्य से बिठाकर कार्य किए जाने की सरहाना की आदर्श बनाकर कार्य करने अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन एक अवस्मरणीय उदाहरण बनाकर करने से दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनने की बात कही। महिला रेल कर्मियों ने भी मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दयानंद एवं अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती शिखा सिंह , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अविनाश कुमार आनंद सहित संबंधित रेल कर्मी उपस्थित रहे।




