सीएनडी वेस्ट का शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करे :-महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल

महापौर ने की नगरीय क्षेत्र के स्वच्छता कार्यो की समीक्षा
सीएनडी वेस्ट का शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करे :-महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल
सिंगरौली
विगत दिवस नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के द्वारा निगम सभागार में नगरीय क्षेत्र के स्वच्छता कार्यो की बिंदुवार समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। महापौर श्रीमती अग्रवाल के द्वारा नगरीय क्षेत्र में निकलने वाले सीएनडी वेस्ट के निस्तारण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए गए कि सीएनडी वेस्ट का शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जायें। साथ ही नगर की साफ सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी से अवगत होने पश्चात महापौर ने कहा कि निगम के क्षेत्र के सर्वजनिक स्थलों सहित वार्डो, कालोनियों की साफ सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलो, वार्डो , कालोनियों की नियमिति साफ सफाई कराए जाने के साथ कालोनियो से निकलने वाली नालियों को सफाई कराने के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया जाये।
महापौर के द्वारा नगरीय क्षेत्र में कार्यरत साफाई कर्मियों सहित कचरा संग्रहण में सलग्न वाहनो की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि कचरा संग्रहण वाहन नियमित रूप से निर्धारित समय पर वार्डो में पहुचकर कचरा संग्रहण का कार्य करे। उन्होंने कहा प्रायः ऐसी शिकायतो मिलती है कि वार्डो में कचरा संग्रहण वाहन समय पर नही पहुचते है। उन्होंने निर्देश दिए कि इन वाहनो की निरंतर मानीटरिंग किया जाकर जानकारी से अवगत कराया जायें। वही नगरीय क्षेत्र में स्थापित सुलभ शौचालयों की साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद महापौर ने निर्देश दिए कि सुलभ शौचालयो की प्रति दिवस अच्छ तरह से साफ सफाई कराया जाना सुनिश्चित करे।
महापौर श्रीमती अग्रवाल के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत निगम क्षेत्र में चल रहे कार्यो की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत निर्धारित सभी पैरामीटरो के शत प्रतिशत कार्यो को पूर्ण किया जाए ताकि आगामी जारी होने वाली स्वच्छता रैकिंग में निगम को उतकृष्ट स्थान प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान एमआईसी सदस्य स्वच्छता मंत्री शिवकुमारी कुशवाहा ,कार्यपालन यंत्री वी.पी.उपाध्याय,स्वास्थ्य अधिकारी आर. पी बैस, सहित समस्त स्वच्छता अधिकारी उपस्थित रहे ।