मंदिर में नाबालिग की हो रही थी शादी, मौके पर पहुंची पुलिस

गिरिडीह
गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहर धाम मंदिर में एक नाबालिग की शादी हो रही थी जिसकी भनक बगोदर पुलिस को हो गई और पुलिस ने हरिहर धाम मंदिर में पहुंचकर शादी रुकवाने की कोशिश की। उधर, इस घटना की सूचना पर स्थानीय एनजीओ वनवासी विकास आश्रम के सदस्यों ने भी हरिहर धाम पहुंचकर शादी को रुकवाने की कोशिश की।
किसी की बात न मानते हुए लड़के ने लड़की की मांग में जबरन सिंदूर भर दिया। गोसाई पुलिस और एनजीओ की टीम ने पति-पत्नी दोनों को गाड़ी में बैठाकर थाने ले आई और जांच शुरू कर दी। जांच में वास्तविकता सामने आई और वास्तव में लड़की की उम्र 17 वर्ष निकली। इस दौरान बगोदर पुलिस और बनवासी कल्याण संस्थान के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्रवाई करने का फैसला लिया गया। वहीं इस घटना की सूचना पर बगोदर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी थाना पहुंचकर दोनों पक्षों को चिन्हित कर केस दर्ज करने की निर्देश दिया।
इस दौरान बगोदर थाना की महिला एस आई सुमन कुमारी ने बताया कि लड़की पक्ष का दावा है की लड़की की उम्र आधार कार्ड के अनुसार 18 वर्ष है जबकि स्कूल डॉक्यूमेंट के अनुसार लड़की की उम्र 17 वर्ष के करीब है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने बाल कल्याण समिति का सहयोग लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि नाबालिग इसी प्रखंड के रहने वाली है जबकि नाबालिग से शादी करने वाले उमेश साहू हजारीबाग के विष्णुगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पूरी टीम जांच में जुट कर आगे की कार्रवाई में लग चुकी है। अब देखना होगा कि कानून इन बाल विवाह करने वाले समाज के ऐसे लोगों पर क्या कार्रवाई करता है।