RO.NO. 13207/103
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल मांगने टेलिकॉम ऑफिस पहुंचा सनकी आशिक, कुल्हाड़ी से की तोड़फोड़!

मुजफ्फरपुर

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक सनकी आशिक का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, यहां एक युवक कुल्हाड़ी लेकर टेलिकॉम ऑफिस (Telecom Office) पहुंच गया और अपनी प्रेमिका की कॉल डिटेल मांगने लगा। वहीं ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों द्वारा कॉल नहीं डिटेल नहीं मिलने पर युवक हंगामा करने लगा। इस दौरान उसने ऑफिस में तोड़फोड़ की। इतना हीं नहीं, सनकी युवक ने वहां मौजूद महिला कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की।

कुल्हाड़ी से की तोड़फोड़
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पहले भी टेलीकॉम ऑफिस कॉल डिटेल्स निकलवाने आया था। जब उसे कॉल डिटेल नहीं मिली तो वह गाली गलौज करके वहां से चला गया। इसके बाद वह फिर कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंच गया और प्रेमिका की कॉल डिटेल्स मांगने लगा। उसने ऑफिस के अंदर घुसते ही महिला कर्मचारियों से बदसलूकी। साथ ही कुल्हाड़ी से तोड़फोड़ शूरू कर दी।

लोगों ने युवक को पकड़कर पीटा
इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ वहां जुट गई। इसके बाद लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। साथ ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली। डीएसपी टाउन विनीता सिन्हा ने बताया कि युवर मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह कुछ ऐसी डिटेल्स मांग रहा था, जो लीगल प्रोसेस से ही दी जाती है। इसके चलते यह घटना हुई है।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button