RO.NO. 13207/103
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

एससी-एसटी  एसोसिएशन ने सेवानिवृत्ति कर्मियों को सम्मानित करते हुए दी भावभीनी विदायी

भिलाई-भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन पंजीयन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेल एससी- एसटी फेडरेशन नई दिल्ली के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के श्रमवीरों का मार्च 2025 में सेवानिवृत्ति होने के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन एसोसिएशन के अस्थाई कार्यालय 56 बी, जी पॉकेट, मरोदा सेक्टर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद सहित उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बाबा साहब अंबेडकर जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

कोमल प्रसाद ने कहा कि हमारा एसोसिएशन 2005 से लेकर आज तक 2025 में 20 वर्ष का हो गया है। इन 20 वर्षों में कई समस्याओं का सामना करते आए हैं, और आज भी कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं जिसके कारण ही इस कार्यक्रम को हमारे एसोसिएशन को प्रदत्त भवन के बावजूद हमें यहां पर करना पड़ रहा है। आप लोगों की सहभागिता से अवश्य ही हमारा एसोसिएशन बहुत जल्दी ही अपने भवन में गरिमा पूर्ण आयोजन कर पाएगा। आप लोगों ने अपने जीवन के 60 बसंत संयंत्र की सेवा करते हुए बिताये हैं। और तन, मन और धन से स्वस्थ रहकर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हम आपको इस सेवानिवृत्त के अवसर पर सम्मानित कर स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं । आगे भी यह सिलसिला आप सभी के सहयोग से जारी रहेगा।

महासचिव विजय कुमार रात्रे ने कहा कि प्लांट मे सभी विभाग मे सदस्यता अभियान पुरे जोर शोर से चल रहा है आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाये कोई छूट न जाय इसका ध्यान रखें l आगामी 14 अप्रेल को बाबा साहेब आम्बेडकर जयंती एसोसिएशन व प्रवंधन के द्वारा संयुक्त रूप से बृहद स्तर पर मनाई जाएगी इसकी भी तैयारी मे लग जाना है l इस अवसर पर कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के दयाराम धुर्वे, इंजीनियरिंग एसोसिएट, सीसीडी ऑपरेशन, ओमप्रकाश, जूनियर इंजीनियर, सीबीसी ऑपरेशन, लीलाधर मंडावी, इंजीनियरिंग एसोसिएट, सीबीसी ऑपरेशन, राजू लाल, इंजीनियरिंग एसोसिएट, सीसीडी ऑपरेशन का एसोसिएशन की ओर से पुष्पमाला, शाल, श्रीफल, एसोसिएशन की पत्रिका नया सवेरा और यादगार शुभकामनाओ के पत्रक के साथ मिठाई भेंट कर सम्मान दिया गया।

एसोसिएशन की नवगठित उप समितियों में कोक ओवन जोन के जोनल अध्यक्ष हेमंत कुमार भुआर्य, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी, जोनल सचिव सेवक राम जांगड़े एवं जोनल कोषाध्यक्ष लेख राम घरेंद्र, ओ एच पी- A के जोनल अध्यक्ष जय किशोर ब्रम्हे, जोनल सचिव संजय गलपांडे, जोनल कोषाध्यक्ष ललित कुमार उईके, एसएमएस 2 के जोनल अध्यक्ष राधेश्याम खांडेकर, जोनल सचिव रमेश कुमार महलवार, जोनल कोषाध्यक्ष हेम प्रसाद नेताम एवं एसोसिएशन के समस्त सदस्यों के सार्थक प्रयासों से सम्मान समारोह का सफल आयोजन संपन्न हुआ।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार,संगठन सचिव परमेश्वर लाल कुर्रे, जोनल सचिव कालिदास बघेल एवं विशंभर रात्रे, सालिक राम धुन, ललित कुमार ठाकुर, चंद्रहास ठाकुर, चिमन लाल तारम, जगत राम रावटे, जय सिंह ठाकुर, सुरेश कुमार बनवासी, नरेश कुमार चंद्रवंशी, खुमान सिंह घरेंद्र, अखिलेश कुमार, भोपाल सिंह ब्रहेन, राजकुमार चतुर्वेदी, बलराम सिंह गोंड, हेमलाल धलेंद्र सहित बड़ी संख्या में श्रम वीर उपस्थित थे।

Dinesh Purwar

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button