हिन्दूनववर्ष उत्सव समिति के द्वारा चौथे साल भी भव्यता के साथ हिन्दू नववर्ष मनाया गया
भगवान श्री राम के जयकारो से गूंज उठा जेवरा परिक्षेत्र

300 सौ कलश के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
जेवरा-हिंदूनववर्ष उत्सव समिति जेवरा व ननकठ्ठी प्रखंड के तत्वाधान मे लगातार चौथे साल श्री साजा राउत देवालय परिसर मे भव्य हिंदू नववर्ष मनाया गया इस आयोजन मे 300 सौ कलश के साथ भव्य शोभायात्रा व श्री राम दरबार की झाकिया खूब धूम धाम से गाजेबाजे के साथ निकली गयी।जो साजा राउत परिसर से, मुख्य मार्ग धमधा रोड से होते हुए,जेवरा व सिरसा महावीर मंदिर से पूजा अर्चना कर वापस श्री साजा राउत देवालय वापस पहुंची। जहा बहोत बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।
शोभा यात्रा वापस आने के बाद सामूहिक रूप से श्री राम लला की आरती हुई। सरस्वती शिशु मंदिर जेवरा सिरसा के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। तत्पश्चात खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद व युवा साथियो का सहयोग, माताओ का भरपुर स्नेह हिंदूनववर्ष की समिति को मिला।