दुर्ग की हृदय विदारक घटना से आहत दिल्ली पहुंचे विधायक रिकेश, सुप्रीम कोर्ट के 5 वकीलों का पैनल किया तैयार

भिलाई नगर- दुर्ग में 6 वर्ष की बच्ची के साथ दरिंदगीपूर्ण वारदात और हत्या के मामले में आरोपी को कठोर सजा दिलाने के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन दिल्ली पहुंच गए हैं। विधायक रिकेश सेन की अपील के बाद दुर्ग जिला बार एसोसिएशन ने आरोपी की ओर से मुकदमे की पैरवी करने से साफ इंकार कर दिया है। दुर्ग जिले की इस घटना ने जहां मानवता को शर्मसार किया है वहीं आरोपी को कड़ी सजा की मांग को लेकर लोग लामबंद हैं।
दिल्ली से भिलाई लौट रहे विधायक रिकेश सेन ने बताया कि मैं दिल्ली गया था। हमारी पीड़ित बच्ची जिसके सगे चाचा ने उसके साथ बलात्कार करके हत्या कर दी। बच्ची को न्याय दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के पांच वकीलों का पैनल मैंने तैयार किया है और साथ में दुर्ग के एडवोकेट राजकुमार तिवारी और उनकी टीम को हमने तय किया है कि, वो लड़ाई लड़ेंगे और निश्चित रूप से आरोपी बच्ची के सगे चाचा को फांसी पर लटकाने के लिए हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। सुप्रीम कोर्ट के वकीलों का जो सारा खर्च है वह खर्च जनसहयोग से मैं करूंगा और राजकुमार तिवारी और उनकी टीम इस सेवा के लिए निःशुल्क सहयोग देगी। मुझे लगता है कि बच्ची को जल्द न्याय मिलेगा। बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट के वकीलों का पैनल दुर्ग पहुंचेगा और इस पूरे केस की स्टडी कर आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी।